Maharashtra: जालना में सो रहे मजदूरों के शेड पर उतारा रेत से लदा टिप्पर, 5 की मौत

0
70
Maharashtra
Maharashtra: जालना जिले में सो रहे मजदूरों के शेड पर उतारा रेत से लदा टिप्पर, 5 मजदूरों की मौत

Accident In Maharashtra, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के जालना जिले में सो रहे मजदूरों के शेड पर ट्रक चालक ने रेत गिरा दी जिससे पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर आज अलसुबह हुई। सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरू किया।

निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिए बनाया था अस्थायी ‘शेड’ 

एक अधिकारी ने बताया कि एक पुल परियोजना के निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिए अस्थायी ‘शेड’ बनाया गया था। मजदूर शेड के अंदर सो रहे थे और इसी बीच चालक रेत से भरा टिप्पर लेकर वहां पहुंचा और उसने शेड पर ही पूरी रेत गिरा दी। इससे मजदूर उसके नीचे दब गए। बताया गया है कि चालक को शेड दिखा नहीं था।

ये भी पढ़ें : J&K Accident: किश्तवाड़ जिले में खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत, 2 लापता

महिला व लड़की को सुरक्षित बचाया

अधिकारी ने बताया कि रेत के वजन से अस्थायी शेड ढह गया और मजदूरों की नीचे दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। बचाव टीम ने एक महिला व एक लड़की को सुरक्षित बचा लिया। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर चालक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल

पुलिस के अनुसार मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय गणेश धनवाई (60) और 16 वर्ष के उनके बेटे भूषण धनवाई के रूप में हुई है। वे सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी थे। अन्य मृतकों में जाफराबाद तहसील के पद्मावती का रहने वाला 20 वर्षीय सुनील सपकाल है। वहीं अन्य दो पीड़ितों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें : Bihar Accident: महाकुंभ से पटना लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत