Maharashtra: मुंबई के धारावी में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

0
90
Maharashtra
Maharashtra: मुंबई के धारावी में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

Fire In LPG At Dharavi, आज समाज, मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी में सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक घटना सोमवार की है।

कार में आग लगने के कारण हुई घटना

ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धारावी विधानसभा क्षेत्र की विधायक ज्योति गायकवाड़ ने कहा कि यह घटना एक कार में आग लगने के कारण हुई।

ट्रक नो-पार्किंग जोन में पार्क किया गया था

ज्योति गायकवाड़ के अनुसार जिस कार में आग लगी उसके बगल में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक खड़ा था। आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। गायकवाड़ ने कहा कि यह घटना नो-पार्किंग जोन में पार्किंग के कारण हुई और इसमें किसी की जान नहीं गई।

आसपास के इलाके में भी लगी आग

ज्योति गायकवाड़ के अनुसार ट्रक में कई सिलेंडर थे। सिलेंडर फटने से आसपास के इलाके में आग लग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि यह सब नो-पार्किंग जोन में पार्किंग की वजह से हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Fire News: ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी भीषण आग