Maharani Kishori Jat Girls College: छात्राओं को इंडस्ट्री इंटरफेस के लिए तैयार करेगा महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय

0
788
Maharani Kishori Jat Girls College
संजीव कौशिक, रोहतक:
Maharani Kishori Jat Girls College: महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय छात्राओं को रोजगार उन्मुख करने के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के अलावा एंत्रोप्रोनियरशिप मार्गदर्शन कार्यक्रम करेगा। छात्राओं को इंडस्ट्री इंटरफेस के लिए भी तैयार किया जाएगा।( Maharani Kishori Jat Girls College) आज इस आशय का निर्णय महाविद्यालय की इंटर्नल क्वालिटी एस्मेंटस कमेटी (आईक्यूएसी) की बैठक में लिया गया।

छात्राओं में नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने बारे हुए चर्चा Maharani Kishori Jat Girls College

प्राचार्या डा. रश्मि लोहचब की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आईक्यूएसी समन्वयिका डा. सुशीला धनखड़ ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में महाविद्यालय के सोशल आउटरीच, बेस्ट प्रैक्टिसेज, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, खेल प्रतियोगिता, आदि के आयोजन बारे चर्चा हुई।
इस बैठक में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एन ई पी 2020) के क्रियान्वयन बारे भी चर्चा हुई। विशेष रूप से छात्राओं में नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने, योग तथा मेडिटेशन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रेरणादायी व्याख्यान कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगा।

कॉलेज में इनक्यूलेशन सेंटर बनाने बारे दिया सुझाव Maharani Kishori Jat Girls College

आईक्यूएसी समिति के विशेषज्ञ सदस्य उद्योगपति एस.के अग्रवाल ने छात्राओं को एन्त्रोप्रोनियरशिप के लिए तैयार करने हेतु कॉलेज में इनक्यूलेशन सेंटर बनाने बारे सुझाव दिया।
सदस्य, मदवि के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने करियर मार्गदर्शन प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा इंटर्नशिप प्रोग्राम बारे जरूरी सुझाव दिए। सदस्या सेवानिवृत प्राचार्य डा. संतोष मुदगिल ने सोशल आउटरीच को प्रभावी बनाने बारे तथा प्रबंधन समिति सदस्य ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) एम.एस. हुड्डा ने छात्राओं के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग तथा मेडिटेशन सत्रों के आयोजन संबंधी सुझाव दिया।
इस बैठक में डा. सविता मलिक, आशा खर्ब, डा. सीमा, डा. धनपती सिवाच, सुमन जाटयान, उर्मिला, सोफिया, प्रवेश आर्या, तथा ज्योति शामिल हुई।