ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता, डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित: Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University

0
459
Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University
Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University

अखिलेश बंसल, बरनाला:

Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University: महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा, पंजाब द्वारा अपने पहले दीक्षांत समारोह के दौरान बरनाला के ट्राइडेंट उद्योग समूह के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता को मानद डॉक्टोरेट ऑनोरिस कैसा उपाधी से सम्मानित किया गया है।

Read Also : टोल हटाओ संघर्ष समिति की सोमवार को हुई प्रदेशस्तरीय बैठक: Toll Hatao Sangharsh Samiti

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University)

गौरतलब है कि राजिंदर गुप्ता, ‘इंडियन टेक्सटाइल और कागज उद्योग, के क्षेत्र में असाधारण, उद्यमी है, जिन्होंने भारतीय कपड़ा उद्योग को संसारभर में पहुंचाने की कोशिश की है। व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में ट्राइडेंट उद्योग समूह द्वारा निभाई जा रही बेहतरीन सेवाओं के मद्देनजर श्री गुप्ता को यह सम्मान पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल जी पुरोहित व महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रदान किया है। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बतौर विशेष अतिथी के तौर पर मौजद थे।

महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी पंजाब द्वारा दिया गया यह सम्मान (Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University)

Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University
Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University

ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता लाखों उद्यमियों के लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं उनके कठिन परिश्रम के चलते उन्होंने कपड़ा और कागज उद्योग में नई ऊंचाइयों को छुआ है। पद्मश्री राजिंदर गुप्ता वर्तमान में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष हैं, वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ (डीम्ड यूनिवर्सिटी), के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष भी हैं। श्री राजिंदर गुप्ता क्लीवलैंड क्लिनिक इंटरनेशनल लीडरशिप बोर्ड के एक सक्रिय सदस्य के तौर पर सी.सी.आई.एल.बी की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों और रणनीतियों को बनाने में, खासकर भारत के संदर्भ में, मुख्य भूमिका निभाते हैं। सीसीएलआईबी में आने के बाद से ही वे स्वास्थ्य देखभाल, अनुसंधान, चिकित्सा शिक्षा और रोगियों की देखभाल आदि को लेकर फिजिशियन लीडर्स के साथ सक्रियता के साथ तालमेल कर रहे हैं।

ट्राइडेंट ग्रुप को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, 2021′ में मिल मान्यता (Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University)

गुप्ता के बेहतरीन प्रबंधन तले एवं उनकी बेहतरीन योजनाओं के दम पर ही ट्राइडेंट ग्रुप को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, 2021′ में मान्यता मिल सकी है। बता दें कि डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, अग्रणी वैश्विक डेटा, विश्लेषक कंपनी है। इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप को ‘महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों’ में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। इसके अतिरिक्त ट्राइडेंट को विविधता व समावेश के लिए कार्पोरेट जगत में बदलाव नए बैंचमार्क को स्थापित करने में भी मान्यता मिली है। ट्राइडेंट में अस्मिता के नाम से एक समर्पित डायवर्सिटी व इनक्लूजन काउंसिल है, जिसके जरिए कामकाजी महिलाओं की भर्तियां, पदोन्नतियां व कंपनसेशन में जीरो गैप को सुनिश्चित किया है। कामकाजी महिलाओं के लिए बच्चों की देखभाल करने, लचीले काम के घंटे तय करने, मासिक धर्म के दौरान छुट्टी और महिलाओं में एकमात्र कमाने वालों को वीरीयता देना सुनिश्चित किया है।

Read Also : 13 अप्रैल को कष्ट निवारण समिति की बैठक पंचायत भवन में, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर करेंगे अध्यक्षता : उपायुक्त अनीश यादव: Education Minister Kanwar Pal Gurjar

Read Also : यातायात नियमो की पालना करके ही सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है: डॉ अंशु सिंगला : Following Traffic Rules

Connect With Us : Twitter Facebook