Maharaja Agrasen’s Procession On 15th October : 15 अक्टूबर को होने वाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का निमंत्रण देने पहुंचे समाजसेवी संजय अग्रवाल

0
284
Maharaja Agrasen's Procession On 15th October
Maharaja Agrasen's Procession On 15th October
Aaj Samaj (आज समाज), Maharaja Agrasen’s Procession On 15th October ,पानीपत: पानीपत के पालिका बाजार, जवाहर मार्किट और गुड़ मंडी में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के साथी गण 15 अक्टूबर को होने वाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का निमंत्रण देने पहुंचे। इस दौरान समाजसेवी संजय अग्रवाल ने मेन बाजार की सभी दुकानों पर जाकर सभी को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वहीं सभी दुकानदारों को बताया कि आने वाली 15 अक्टूबर को पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर से दोपहर 2:00 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जो कि पानीपत के बाजारों से होती हुई महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंचेगी।

यात्रा में 18 सफेद घोड़े होंगे

इस यात्रा में 18 सफेद घोड़े होंगें, जिन पर महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों के नाम से बने 18 गोत्रों के युवक व युवतियां यात्रा की अगुवाई करेंगी। यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए भारत का नंबर वन जिया बैंड भी शामिल होगा। वही नासिक ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्री गणेश जी, भगवान शिव, भगवान राम और मां सीता, भगवान बाला जी हनुमान जी, अग्रवाल समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी एवं अग्रवाल समाज के कुल देवता महाराजा अग्रसेन जी का स्वरूप यात्रा में शामिल होगा। इस यात्रा के दौरान सभी साथियों को भगवा रंग की पगड़ी बांधी जाएगी। इस यात्रा में अग्रवाल समाज के लगभग 5 हजार के करीब बड़े बुजुर्ग युवा साथी एवं महिलाएं शामिल होंगी। वहीं समाजसेवी संजय अग्रवाल ने सभी दुकानदारों को निमंत्रण देते हुए कहा कि इस यात्रा में 36 बिरादरी शामिल होकर महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा की शोभा बढ़ाइएगी। इस दौरान सुरेंद्र गर्ग, सोनम गोयल,प्रभा गर्ग,नकुल जैन, अंकित गहलौत, अंकुश ढिंगिया,संदीप,संजय मास्टर,मनीष आदि साथी मोजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook