पंचकूला। आईटीवी नेटवर्क की ना कोरोना और ना भूख से मरने देंगे मुहिम के साथ जुड़े महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने शनिवार को नाडा साहिब पुल के नीचे बनी झुगियों और साथ लगते इलाको में गरीब लोगों को 500 पैकेट्स सूखे राशन जैसे आटा, दाल, घी, चीनी, हल्दी , चाय पत्ती, सुख दूध व अन्य सामान बांटा ताकि ये गरीब लोग घर बैठे अपना गुजर बसर कर सके। ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि इसमें सभी मेंबर्स व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपना योगदान दिया है। ट्रस्ट के पैटर्न बालकृष्ण बंसल, प्रधान अशोक जिंदल, जनरल सेकट्री जगमोहन गर्ग ने कहा कि एक पैकेट्स में लगभग 750/- रुपए का सामान डाला गया है। ट्रस्ट पिछले 10 साल से गरीब लोगों की मदद भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईटीवी नेटवर्क से प्रेरित होकर यह कार्य आज किया गया। इस मौके पर राम अवतार बंसल, तरसेम गर्ग, सोमनाथ दीवान, सत्य नारायण वर्मा, अभिषेक सिंगला , दविंदर गुप्ता मौजूद रहे।
ज़रूरतमंदों को लंगर छकाने के लिए पटियाला की चार गुरुद्वारा प्रबंधक समितियाँ आगे आई
कर्फ़्यू में धार्मिक और सामाजिक संस्थायों की तरफ से जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन और लंगर मुहैया करवाया जा रहा है। पटियाला के चार गुरुद्वारों की प्रबंधक समितियों ने भी अपने इलाकों में ज़रूरतमंदों को लंगर प्रदान करने के लिए आगे आईं हैं। इन गुरू घरों में गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, मैनेजर करनैल सिंह फ़ोन नंबर 9592903361, गुरुद्वारा साहब सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी नगर प्रधान गुरमेल सिंह सोही फ़ोन नंबर 9646700925, गुरुद्वारा साहब आदर्श कालोनी प्रधान अवतार सिंह फ़ोन नंबर 9417629033 अपने इलाकों में ज़रूरतमंदों को लंगर छकाएंगे। गुरुद्वारा सिंह सभा अरबन अस्टेट फेज 2 के प्रधान इन्दरबीर सिंह फ़ोन नंबर 98888-88803 ज़रूरतमंदों के लिए लंगर की पैकिंग करके मुहैया कराएंगे।