Aaj Samaj (आज समाज),Maharaja Agrasen Jayanti Celebrated With Pomp,पानीपत : महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर से विशाल शोभायात्रा रवाना हुई, जो कि पानीपत के मुख्य बाजारों से होती हुई सनौली रोड से शिव चौक के रास्ते एसडीवीएम स्कूल से महाराजा अग्रसेन चौक पर समापन हुई। इस यात्रा में लगभग 5 हजार के करीब अग्र बंधुओ द्वारा केसरी रंग की पगड़ी बांधकर यात्रा की शोभा यात्रा में शामिल हुए। वहीं महाराज अग्रसेंट्री टेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर पानीपत के अंदर महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया है, जिसमें पानीपत के 36 बिरादरी के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर संस्था द्वारा स्वागत किया गया

इस यात्रा के माध्यम संसार के पहले समाजवादी महाराजा अग्रसेन के विचारों को समाज में फिर से जागरूक किया। जिस प्रकार से उनके द्वारा समाज में चलाई गई 1 रुपए एक ईंट की नीति को लोगों तक पहचाने का कार्य इस यात्रा के माध्यम से किया गया है। यात्रा के दौरान पानीपत के अनेक स्थानों पर संस्था द्वारा स्वागत किया गया, जिसमें न्यू क्लॉथ हाउस मार्केट, जय मां बनभौरी सेवा मंडल, अखिल भारतीय युवा सम्मेलन, अग्रवाल क्लब सेक्टर 13–17,  यूथ भाई चारा सेवा समिति, अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया वही इस यात्रा के दौरान गीता यूनिवर्सिटी के संस्थापक एसपी बंसल, गोपाल तायल, मोहन लाल गर्ग, एम आर गर्ग, जी आर मंगला, ललित गोयल, दिनेश जैन,जय भगवान कंसल, पवन बंसल, सुरेश जिंदल, अशोक सिंघल, मनन सिंघल, विजय तायल, प्रमोद मित्तल, सुरेंद्र गर्ग अंकित गहलोत, अंकुश ढिंगिया, अनिकेत सैनी, रमाकांत मोदी, गौतम अग्रवाल आदि अग्रवाल साथी मौजूद रहे।