Aaj Samaj (आज समाज),Maharaja Agrasen Jayanti,पानीपत :सर्वप्रथम अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारीयो द्वारा पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह एवं उनकी टीम की सहायता से महाराजा अग्रसेन चौक सेक्टर 25 की की साफ सफाई एवं धुलाई की गई।  इसके पश्चात  संस्था के द्वारा महाराजा अग्रसेन चौक को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। आगे की कड़ी में एडवोकेट संदीप जिंदल एवं जिलाध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया आज आज पूरा अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मान रहा है। महाराजा अग्रसेन के जीवन के तीन आदर्श रहे हैं। एक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, दूसरा आर्थिक समरूपता पर, तीसरा सामाजिक समानता मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों से महाराजा अग्रसेन का अटूट लगाव था। इसी कारण उन्होंने यज्ञों में पशु की आहुति को गलत करार दिया और अपना क्षत्रिय धर्म त्याग कर अवश्य धर्म की स्थापना की, इस प्रकार वे अग्रवाल समाज के जन्मदाता बने।

सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की आरती की गई

बार जिला महामंत्री अंकुश बंसल एवं प्रमोद बंसल ने बताया अखिल भारतीय अखिल अग्रवाल सम्मेलन पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य करता आ रहा है। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की आरती की गई। उसके बाद सभी राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही महाराज अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं संजय अग्रवाल टीम द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया गया एवं यात्रा में सम्मिलित सभी साथियों को प्रसाद वितरित किया। अंत में अमन मित्तल पवन गुप्ता और सिद्धार्थ अग्रवाल ने अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन एवं अगर वंशी मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी का कार्यक्रम के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर अमित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शिव कुमार मित्तल, नीरज सिंगला,हरिमोहन गर्ग, सुरेश गोयल, मोहन लाल गर्ग, संतोष गोयल, परवीन कंसल, विजय गोयल, सचिन गुप्ता, करण जिंदल, कपिल गोयल, नीरज अग्रवाल, दीपक गोयल, कपिल अग्रवाल, ईश्वर गोयल आदि उपस्थित रहे।