मनोज वर्मा, कैथल :
भाई उदय सिंह किला परिसर में हर्षोल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता नह्ये शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने कवि सम्मेलन में पहुंचे विश्व विख्यात कवियों का समाज की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री को इस विशेष कार्यम के लिए कैथल आना था, लेकिन बहुत जरूरी दौरे पर दिल्ली जाने के कारण वे मुख्यमंत्री के संदेश वाहक के तौर पर यहां पहुंचे हैं। युवाओं के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती को मनाना इस बात का प्रतीक है कि महाराज अग्रसेन के संदेश, शिक्षाएं, प्रेरणा, और सिद्धांतों का पालन आज भी अग्रवाल समाज द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अग्र बंधु हर क्षेत्र में आगे-बढ़चढ़ कर देश सेवा करने का कार्य कर रहे हैं। देश के ऊपर जब भी विपदा आई, कोरोना महामारी में भी देश के हर व्यक्ति की चिंता अग्र बंधुओं ने की। सेवा और समर्पण के भाव के साथ समाज आगे बढ़ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रवाल युवा सभा को 5 लाख रुपये निजी कोष से देने की घोषणा की। इस मौके पर भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, राजीव जैन, सुरेंद्र गोयल, महेंद्र गोयल, अशोक गोयल व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें प्रसिद्ध कवियों बलजीत कौर, राजेश चेतन, सुनील जोगी, अनिल अग्रवाल, गौरव चौहान, राजीव शर्मा ने प्रस्तुतियां दी।