इशिका ठाकुर, करनाल:
वैश्य भवन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर करनाल के सेक्टर आठ में स्थित अग्रसेन भवन में विशाल एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में तीन से चार हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष (भारतीय संसद) ओम बिरला शिरकत करेंगे। शुक्रवार को ट्रस्ट के प्रधान शम्मी बंसल ने एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से सांझा की।
मुख्य रूप से ये अतिथि होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मंत्री कमल गुप्ता, सांसद संजय भाटिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, चेयरमैन शिवानी, हेप्पी लक गुप्ता, रोमी सिंगला व वीरेंद्र बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रात तक चलने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियां शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के जीवन आदर्शों का अनुसरण करते हुए अग्रवाल समाज जनसेवा के कार्य कर रहा है। हर वर्ष अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाती है। कार्यक्रम में महान शख्सियतों को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्ण नगरी करनाल प्रगति की राह पर अग्रसर है। प्रधान शम्मी बंसल ने कहा कि वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद करना, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करना सहित अनेकों कार्य समय-समय किए जाते हैं। उन्होंने समस्त वर्गों के लोगों से आह्वान किया कि अग्रसेजन जयंती समारोह में शामिल हों।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रवीण बंसल, आरएल बंसल, बृजलाल गर्ग, देसराज गुप्ता, भूषण गोयल, डा. पीके जैन, हरीश अग्रवाल, कृष्ण गर्ग, विनय गोयल, पंकज गोयल, जगमाल गुप्ता, अंकुर गुप्ता, प्रदीप बंसल, प्रवीण बंसल, ओपी गर्ग, सतीश गोयल, अजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रवीण गर्ग, कृष्ण गोयल, विनोद गुप्ता सुरेंद्र जैन, विनोद गोयल, गगन जिंदल, संजय गुप्ता, अमन बंसल, राजेश गोयल व रत्न जैन आदि मौजूद रहे।