आज समाज डिजिटल, रोहतक :
शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में लघु सचिवालय स्थित लेबर कार्यालय व मीडिया सेंटर परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन हुआ।
यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार राजेश जैन, संजीव सैनी ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार एलपीएस बोसर्ड के चेयरमैन राजेश जैन डीपीआरओ संजीव सैनी व लेबर डिपार्टमेंट के अतिरिक्त कमिश्नर विकास हुड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर राजेश जैन ने कहा कि गर्मी दस्तक दे चुकी है पहली बार अप्रैल माह में 46 डिग्री से भी ज्यादा तापमान बढ़ा है । आज ट्रस्ट द्वारा वाटर कूलर लगाकर आम आदमी की प्यास बुझाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जल दान सबसे बड़ा दान है। डीपीआरओ संजीव सैनी ने कहा कि ट्रस्ट समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इससे जहां लेबर कार्यालय में आने वाले मजदूरों को फायदा मिलेगा। वहां मीडिया जगत के पत्रकारों को भी वाटर कूलर से शीतल ठंडा जल उपलब्ध होगा। इस मौके पर भाजपा नेता सुमिता भाटिया जांगड़ा भी उपस्थित रही।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व पौधा देखकर किया
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य देशराज बंसल, राजेंद्र गोयल ,अशोक गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, मुकेश सिंघल, गणपत राय गोयल लोकेश जैन सुशील गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, महिला विंग की अध्यक्षा मंजू गर्ग ने आए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व पौधा देखकर किया।
यह भी पढ़ें : करनाल एनडीआरआई के वैज्ञानिकों ने गेहूं निर्यात के लिए किया रोड मैप तैयार
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में
यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा