लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत Maharaja Agrasen Development Trust

0
521
Maharaja Agrasen Development Trust
Maharaja Agrasen Development Trust

रोहतक 22 अप्रैल:

Maharaja Agrasen Development Trust: शुक्रवार को रोहतक रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस से लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे वैश्य अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया

Read Also : अग्रवाल वैश्य समाज का खुला अधिवेशन 24 अप्रैल को Agarwal Vaish Samaj

31 परिवारों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित (Maharaja Agrasen Development Trust)

Maharaja Agrasen Development Trust
Maharaja Agrasen Development Trust

इस मौके पर रोहतक समाज ने लखनऊ अग्रवाल सभा के चेयरमैन लोक राम अग्रवाल ,राजेंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल व उनकी अध्यक्षता में 31 से भी ज्यादा परिवारों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके नाश्ते की व्यवस्था की इस मौके पर लखनऊ अग्रवाल सभा के चेयरमैन श्री लोकराम अग्रवाल ने कहा कि रोहतक वैश्य समाज हर वर्ष उनका रोहतक में भव्य स्वागत करता है वे उनके आभारी है

हर वर्ष प्रतिनिधिमंडल कुलदेवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करता है (Agrawal Samaj)

उन्होंने कहा कि हर वर्ष लखनऊ से प्रतिनिधिमंडल अग्रोहा धाम जाकर अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करता है उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग देश विदेश के कोने कोने में बसे हुए हैं साल में एक बार वह अपनी कुलदेवी से आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र बंसल ने कहा कि महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट वैश्य अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा इस मौके पर रोहतक की स्मारिका का विमोचन भी हुआ

इस अवसर पर येसभी रहे मौजूद (Agrawal Samaj)

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता, उप प्रधान शमशेर प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष देशराज बंसल, राजेंद्र गोयल, अंकित बंसल ,वरुण गोयल, अमित महमियां, देश बंधु गुप्ता, प्रेम गर्ग, अशोक गुप्ता, लोकेश जैन,महिला की अध्यक्षा मंजू गर्ग ,सरोज बंसल, शालु गर्ग सोनिया बिंदल सुनीता रानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Read Also : मार्ग दर्शन पारदर्शी व्यवस्था को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण कड़ी : दहिया DC Pradeep Dahiya

Read Also : गर्मी से बरती जाने वाली सावधानियां – उपायुक्त रंधावा Deputy Commissioner Randhawa

Connect With Us : Twitter Facebook