Maharaja Agrasen Airport मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हवाई अड्डे के रनवे विस्तार कार्यों का किया निरीक्षण
नागरिक उड्डयन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
आज समाज डिजिटल, हिसार:
Maharaja Agrasen Airport मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तय की गई समयावद्घि में कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह बात कही।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभागानुसार कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में मंडलायुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक हुई कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
Maharaja Agrasen Airport अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तलवंडी मार्ग के समीप रनवे विस्तार कार्यों का भी निरीक्षण किया और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इंटिग्रेटेड एविएशन हब के ज्वाइंट वर्किंग गु्रुप के सीनियर मेंबर से कैप्टन राजेश प्रताप सिंह ने उन्हें अवगत करवाया कि रनवे के विस्तार और अन्य निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।