- अग्रोहा मेले में भाग लेने हेतु कैथल से बसों में रवाना हुए अग्र बंधु
Aaj Samaj (आज समाज),Kaithal News ,मनोज वर्मा ,कैथल : अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला इकाई कैथल के तत्वाधान में अग्रोहा धाम में आज शरद पूॢणमा के पावन अवसर पर लगने वाले भव्य एवं विशाल मेले में शिरकत करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग कैथल से रवाना हुए। आज प्रात: अग्र बंधु पिहोवा चौक स्थित महाराजा अग्रसैन शक्ति स्थल पर इकट्ठे हुए और वहां पर अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसैन जी को नमन किया। इसके उपरांत 2 बसों में अग्र बंधु अग्रोहा मेले के लिए कैथल से रवाना हुए। अग्रोहा धाम मेले में जाने वाली इन बसों को अग्रोहा विकास ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष रामकुमार बंसल व समाजसेविका रिम्पी बंसल ने विधिवत रूप से झंडी दिखाकर पिहोवा चौक से अग्रोहा धाम मेले के लिए रवाना किया।
इस मौके पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष रामकुमार बंसल व प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जी समाजवाद के प्रवत्र्तक थे। उन्होंने अपने राज्य में आने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए एक ईंट और एक रुपया देकर उसकी सहायता करने का नियम बनाया हुआ था, ताकि वह नागरिक भी अन्य नागरिकों की भांति सुगमता पूर्वक जीवन-यापन कर सके। समाजसेविका रिम्पी बंसल, स्नेह लता, अन्नु गर्ग, लक्ष्मी गर्ग, सुनीता, अनिता, लक्ष्मी जैन व कोमल गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जी के संदेश, शिक्षाएं, प्रेरणा और सिद्धांतों का पालन आज भी अग्रवाल समाज द्वारा किया जा रहा है। अग्र बंधु हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढक़र देश सेवा करने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसैन जी के मंदिर के साथ-साथ अनेक भव्य मंदिर बने हुए हैं, जिनके आज अग्रोहा मेले में पहुंचकर अग्र बंधु पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ दर्शन करेंगे। इस अवसर पर तरसेम गर्ग, प्रीतीश बंसल, नितीश बंसल, वीरभान जैन, आदित्य गोयल, ललित गोयल सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे।
- Aaj Ka Rashifal 29 October 2023: मिथुन राशि वाले रहे धोखेबाजों से सतर्क, कुंभ राशि के लोग रखें सेहत का ध्यान
- Home Minister Amit Shah : 2 नवम्बर को करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook