आज समाज डिजिटल, रोहतक:
झज्जर रोड स्थित वैश्य गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट की बैठक शमशेर प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में हुई । बैठक में 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने पर विचार हुआ।
इस मौके पर निर्णय लिया गया कि सुबह 101 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन होगा। जिसमें वैश्य समाज के 101 परिवार हिस्सा लेंगे उसके उपरांत महाराज अग्रसेन चौक पर महाआरती होगी व शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके उपरांत एक ईंट एक रूपया चौक पर ध्वजारोहण होगा अप्रोच रोड पर महा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
जिसमें समाज के लोग रक्तदान करेंगे इस मौके पर वैश्य महाविद्यालय में हेल्थ चेक कैंप आयोजित होगा। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिसन के डॉक्टर जांच करेंगे। परामर्श देंगे व विभिन्न टेस्ट भी किए जाएंगे शाम को अनाज मंडी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित होगा। जिसमें महाराजा अग्रसेन के जीवन का परिचय नाटिका होगी व एक ईंट एक रुपए समाजवा का सिद्धांत की महत्ता बताई जाएगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, देशराज बंसल, विनय गोयल ,परम भूषण आर्य, विशाल गोयल, रामचरण सिंगला, अमित महमियां ,मुकेश सिंगल,सतीश गोयल झांसुवा, नीरज बंसल, दीपक तायल, हरिओम भाली ,अंकुश जैन, विवेक जैन ,अशोक गुप्ता श्री कृष्ण गुप्ता महिला विंग अध्यक्षा मंजू गर्ग ने अपने विचार रखे और जयंती को भव्य बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों से संपर्क कर जयंती से जुड़ने का निमंत्रण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सरकार की योजनाओं ने किया युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित : दहिया
ये भी पढ़ें : ग्रह बचाने के लिए प्रकृति के प्रति श्रद्धा जरूरी: कुसुम धीमान
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…