Mahaparva Chhath Puja Festival की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

0
189
Mahaparva Chhath Puja Festival
छठ पूजा पर्व की तैयारियों के संदर्भ में जिला सचिवालय में बैठक करते उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया।

Aaj Samaj (आज समाज),Mahaparva Chhath Puja Festival,पानीपत : सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठ पूजा उत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत बुधवार को जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्वांचल सेवा समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि इस बार छठ पूजा महापर्व के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पानीपत आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सूर्य देव की उपासना के इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस वर्ष यह पर्व और भी उत्साह के साथ मनाया जाने के लिए प्रशासन हर स भव सहयोग करेगा।

 

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पानीपत शहर में तीन स्थानों पर बने घाटों पर लोग छठ पूजा उत्सव मनाते हैं। इसके अलावा भी जिले में कई अन्य स्थानों पर लोग छठ पूजा के अवसर पर सूर्य देव की उपासना करते हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दूरूस्त करने के लिए पूरा प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है। उन्होंने पूर्वांचल समिति के सदस्यों की बात सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी।

 

निर्धारित स्थानों के अलावा किसी भी स्थान पर गहरे पानी में ना जाए

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे निर्धारित किए गए स्थानों पर ही छठ पूजा करें। उन्होंने अपील की कि कोई भी निर्धारित स्थानों के अलावा किसी भी स्थान पर गहरे पानी में ना जाए।  बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, विधायक महिपाल ढांढा के प्रतिनिधि हरपाल ढांढा, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, नगराधीश राजेश सोनी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा के अलावा कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्वंचल समिति के काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार