डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता दिया
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 13 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में अब किसानों ने 11 से 13 फरवरी तक होने वाली किसान महापंचायतों को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता दिया है।
हरियाणा के किसानों का किया धन्यवाद
डल्लेवाल ने कहा किसान कि कल हरियाणा के किसान भाईयों ने पूरे हरियाणा के अलग-अलग जिलों के खेतों से पानी लेकर खनौरी आए थे। यह बहुत बड़ा प्रयास है। जो हमारे लिए पीने के लिए पानी लेकर लाए हैं। हम इसके लिए हरियाणा के किसानों के आभारी हैं और उनका धन्यवाद करते हैं। 12 फरवरी को किसान महापंचायत का प्रोग्राम दिया है। हाथ जोड़कर आपसे विनती पूरे देश से किसान यहां आएं ।
आपके यहां पहुंचने से हमें ऊर्जा, शक्ति व ताकत मिलती है। भले ही हमारा शरीर बैठक में जाने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन हो सकता है कि उस ऊर्जा की वजह से हम उस बैठक में शामिल हो पाएं और वहां जाकर आपकी बात मजबूती से रख पाएं। हमारी आप सबसे विनती और निवेदन है कि आप इस महापंचायत में शामिल हो। पानी लाने के लिए हरियाणा के किसानों का एक बार फिर धन्यवाद करता हूं। जगजीत सिंह डल्लेवाल अब किसानों द्वारा अपने खेतों से लाए जा रहे पानी को ही पी रहे हैं।
ये बोले अन्य किसान नेता
बॉर्डर पर पहुंचे किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल सिर्फ जल ग्रहण कर के अपने शरीर पर कष्ट झेल रहे हैं ताकि किसानों की जमीन एवं किसानों की अगली पीढ़ी को बचाया जा सके। किसानों की भावना है कि उन्हीं खेतों का पवित्र जल जगजीत सिंह डल्लेवाल ग्रहण करें जिन्हें बचाने के लिए वो सत्याग्रह कर रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ जल नहीं है बल्कि उन हजारों किसानों की भावनाएं हैं।
जिन्हें यह महसूस होता है कि एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन -2 में सहयोग करना जरूरी है। किसान नेताओं ने सभी किसानों से अपील की है कि 11 फरवरी को रत्नपुरा, 12 फरवरी को खनौरी और 13 फरवरी को शंभू मोर्चे पर आयोजित महापंचायतों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : लोगों को पारदर्शी सेवाएं मुहैया करवाएं : मुंडियां