उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण,
लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में सर्वजातीय बिनैण खाप के दनौदा गांव स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर 28 जुलाई को भारत की खाप पंचायतों का महासम्मेलन होगा। इस खाप महासम्मेलन में समाज में फैली कुरीतियों के निवारण और वर्तमान में अन्य सामाजिक ज्वलंत मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इसमें देश भर की 300 खापों को आमंत्रित किया गया है। सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुवीर सिंह नैन ने बताया कि महासम्मेलन में विशेष कर तीन मुद्दों लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता पर विशेष फोकस रहेगा। इन तीनों मुद्दों से सामाजिक मयार्दाएं तार-तार हो रही हैं और साथ ही आपसी भाईचारे में कमी के कारण समाज भी विघटन की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें युवाओं की भावनाओं की कद्र करती है और वह लव मैरिज के खिलाफ भी नही हैं, लेकिन इसमें माता-पिता की सहमति, गांव, पड़ोसी गांव और गोत्र के आपसी मेल को ध्यान में रख कर संसद से हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन के लिए अनुरोध करती है। इसी प्रकार लव इन रिलेशनशिप की वजह से पैदा हुए बच्चों को माता-पिता का साया नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि इस कारण बच्चे लावारिस संतान की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। जो समाज में आपराधिक घटनाओं का कारण भी बनते हैं। साथ ही समलैंगिकता जैसे अमानवीय कृत्य पर खाप पंचायतें पूर्ण रोक लगाने की मांग करती है। इनके अलावा महासम्मेलन में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, नशा, पर्यावरण प्रदूषण जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। नैन ने बताया कि खाप महासम्मेलन में देशभर की करीब 300 खापों को आमंत्रित किया गया है। खाप के दनौदा, कालवन और धमतान सहित सभी तपों के प्रधान व पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव में संपर्क किया जा रहा है। महासम्मेलन में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए युवा वालिंटियरों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान खाप के उप प्रधान भगतसिंह, धमतान तपा के प्रधान प्रीतम सिंह, कालवन तपा के प्रधान फकीरचंद नैन, खाप प्रवक्ता मा. रघुवीर सिंह कन्नड़ी, ओमप्रकाश शर्मा, चांदीराम, बलवीर सिंह, बलजीत फौजी, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, नौगामा के प्रधान सुरेश बबलपुर मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.