Aaj Samaj (आज समाज),Mahapanchayat in Parshuram Dharamshala on 17th September, पानीपत : ब्राह्मण समाज की 21 सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन बलवान शर्मा अहर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा समाज की एकता को तोड़ने के प्रयास किये जा रहे है लेकिन वे पानीपत जिला में ब्राह्मण समाज की एकजुटता को लेकर निरंतर कौशिश कर रहे है। वहीं कुछ लोगों ने 27 अगस्त को परशुराम धर्मशाला में पंचायत करके सतीश शर्मा को प्रधान चुना गया जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि सर्व ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रामरतन शर्मा का कार्याकाल अभी 6 माह बाकि है और अगले 6 माह तक वहीं ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रहेंगे। उसके उपरांत ही समाज द्वारा अगले जिला प्रधान का चुनाव किया जाएगा।
- ब्राह्मण समाज की 21 सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन बलवान शर्मा अहर ने कमेटी सदस्यों के साथ की पत्रकार वार्ता
समाज को एकजुट रखने को लेकर ही अब महापंचायत बुलाई
बलवान शर्मा ने कहा कि समाज को एकजुट करने को लेकर गोहाना रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में 17 सितंबर को ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय महापंचायत होगी और उसमें पानीपत जिला का ब्राह्मण समाज एकजुटता को लेकर फैसला लेगा। बलवान शर्मा अहर रविवार को स्काईलार्क में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को जिला प्रधान के चुनाव के नाम पर परशुराम धर्मशाला में जो प्रकरण किया गया, उससे समाज की एकजुटता पर असर पडा है। समाज को एकजुट रखने को लेकर ही अब महापंचायत बुलाई गई है। वे अपने पूरी टीम के साथ जिला भर के सभी गांवों में जाकर ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों को 17 सितंबर को परशुराम धर्मशाला में होने वाली महापंचायत में पहुंचने का न्योता देंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ब्राह्मण समाज की एकता में दरार डालने का काम नहीं करने देंगे। ब्राह्मण समाज एकजुट रहकर ही अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ सकता है। इस अवसर पर राधेश्याम छदिया, डीके पंडित एडवोकेट, रामचंद्र अलुपूर,धर्मबीर बांध, जयदेव नौल्था, संदीप कौशिक, अशोक शर्मा बडौली, महाबीर मांडी व संदीप गोयला कलां मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष
यह भी पढ़े : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर