Mahapanchayat In Jind हरियाणा के जींद में किसानों ने बुलाई महापंचायत

0
1925
Mahapanchayat In Jind

आज समाज डिजिटल

Mahapanchayat In Jind : हरियाणा के जींद में किसानों ने महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत का कारण नारनौद में बीजेपी सांसद को लेकर हुआ विवाद है। जिसका अभी तक कोई हल नहीं हुआ है। अभी तक किसानों की मांगे नहीं मानी गई है। इस महापंचायत में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

वहीं अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार 12 दिनों से हांसी के लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हैं। सोमवार को धरने पर मंगलवार को जींद में होने वाली मीटिग की चचार्एं होती रहीं।

Also Read : 2 Terrorists Killed सुरक्षाबलों ने आत्मघाती दस्ते के 2 आतंकवादियों को वारदात से पहले किया ढेर

प्रदेश के सभी टोल पर नियुक्त प्रधानों की हांसी धरने पर एक बैठक हुई थी, जिसमें ऐलान किया गया था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 16 नवंबर मंगलवार को जींद की जाट धर्मशाला में प्रदेश के सभी संगठनों की मीटिंग बुलाकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। अब सभी की निगाहें मंगलवार को जींद में होने वाली बैठक पर टिकी हैं।

Mahapanchayat In Jind

धरने पर मौजूद नेताओं ने कहा कि नारनौंद में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा का विरोध करते समय जानबूझकर कुलदीप राणा को चोट मारी गई। साथ ही किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने धरने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि धरने पर जितनी ज्यादा संख्या में लोग पहुंचेंगे, उतना ही ज्यादा दबाव प्रशासन पर बनेगा और जल्द ही उनकी मांगों पर मुहर लगने का काम होगा। (Mahapanchayat In Jind)

Also Read : New Wine Policy in Delhi दिल्ली सरकार की नई शराब नीति कल होगी लागू

Also Read : Supreme Court में हुई सुनवाई के बाद 17 नवंबर तक रहेंगे स्कूल बंद

Connect Us : Twitter