
प्रशासन से डेरे का नियंत्रण लेने की मांग की
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के गांव कौथ कलां स्थित दादा काला पीर के डेरे के महंत शुकराई नाथ ने गांव के सरपंच की बेटी के हाथ पर लिख दिया तेरा बाप कंजूस है। ग्रामीणों ने महंत शुकराई नाथ की इस बात का विरोध किया। जिसको लेकर ग्रामीण हिसार डीसी से मिलने पहुंचे। प्रदर्शनकारी महंत शुकराई नाथ को हटाओ के स्लोगन भी लिए हुए थे। डीसी की गैर हाजिरी में ग्रामीणों ने डीडीपीओ नरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता सुरेश कोथ ने महंत शुक्राई नाथ पर कई आरोप लगाए। वहीं इस मामले में कौथकला के सरपंच अनिल कुमार का कहना है कि मेरी बेटी के हाथ पर महंत ने लिखा दिया कंजूस अनिल सरपंच। जो महंत सरपंच की बेटी के हाथ पर ऐसा लिखता है वह पूरे गांव की महिलाओं व बेटियों की कितनी इज्जत करता होगा। हमने चौकी में एक महीना पहले शिकायत दी थी। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने महंत पर लगाए कई आरोप
उन्होंने कहा कि महंत डेरे में महिलाओं को जबरन नचाते हैं। रात में बाहर की महिलाओं को डेरे में रखते हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डेरे के चंदे और कृषि योग्य भूमि से प्राप्त धन का महंत दुरुपयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक देशभर के आठ पीर मिलकर डेरे की गद्दी पर नए महंत की नियुक्ति नहीं करते, तब तक प्रशासन डेरे को अपने नियंत्रण में ले।
ये भी पढ़ें : राजीव जेटली बने हरियाणा के सीएम नायब सैनी के मीडिया एडवाइजर