गुरदासपुर : महंत रघुबीर दास महाराज ने जारी किया मेहरा के गाने का पोस्टर

0
448
the posters
the posters

गगन बावा, गुरदासपुर :
माझा के मशहूर गायक मदन मेहरा के गाने का पोस्टर महंत रघुबीर सिंह दास महाराज ने रिलीज किया। गायक मदन मेहरा ने कहा कि इससे पहले चार एल्बम रिलीज हो चुके हैं और जिन्हें जबरदस्त रिस्पान्स मिला है।अब नए एल्बम “प्यार मपियांतो वध के करे” का गाना पेश किया गया है, जिसका संगीत निर्देशक राजिंदर सरगम ने किया है। गाने को राजा मल्लियां ने लिखा है। इस अवसर पर एल्बम का पोस्टर जारी करने वालों में अशोक शर्मा, डा. गुलशन कुमार, बाबा बाल व्यास भारत दास, टिंकू एसपी और गायक राजा मल्लियां शामिल थे।