Mahant Nritya Gopal Das Corona infected: महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित, पिछले हफ्ते पीएम सीएम केसाथ भूमिपूजन में हुए थे शामिल

0
288

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। गुरुवार सुबह ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उनकेशिष्यो द्वारा उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि पांच अगस्त को अयोध्या में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम मेंपीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महंत नृत्य गोपाल दास भी उपस्थित थे। महंत नृत्य गोपाल दास बुधवार को अयोध्या मेंजन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद वह मथुरा जंक्शन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर रुके थे। गुरुवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और सीएमओ मंदिर पर पहुंच गए। सुबह उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ मंदिर पहुंच गई। उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव था। बाद में उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता गुरुग्राम शिफ्ट किया जा रहा है।