Mahant Narendra Giri Maharaj : विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए 84 धूनियों के बीच अपनी तपस्या में लीन हैं महंत नरेंद्र गिरि महाराज

0
457
84 धूनियों के बीच अपनी तपस्या में लीन महाराज नरेंद्र गिरी
84 धूनियों के बीच अपनी तपस्या में लीन महाराज नरेंद्र गिरी

Aaj Samaj, (आज समाज),Mahant Narendra Giri Maharaj ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज शहर की दोहान नदी के मध्य स्थित मौदा आश्रम व करंट बालाजी मंदिर के पास 84 धूनियों के बीच अपनी तपस्या में लीन है। महाराज नरेंद्र गिरी ने बताया कि वे विभिन्न स्थानों पर गर्मियों के दिनों में 14 बार धूनी व शीतकाल में 13 बार जल धारा तपस्या कर चुके हैं।

84 धूनियों के बीच अपनी तपस्या में लीन महाराज नरेंद्र गिरी
84 धूनियों के बीच अपनी तपस्या में लीन महाराज नरेंद्र गिरी

इससे पहले भी विभिन्न स्थानों पर कर चुके हैं कठिन तपस्या

तपस्या स्थल पर महाराज जी के चारों ओर उपलों कि 84 धुनियां बनाई गई है जिसके बीच मे बैठकर महाराज जी अपनी तपस्या में लीन हैं। यह तपस्या 41 दिनों तक चलेगी जिसमे दिन प्रतिदिन अग्नि को तेज करने के लिए उपलों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। महाराज जी ने बताया विश्व की मंगल कामना एवं शांति के लिए इस प्रकार की तपस्या वे करते रहते हैं। इस तपस्या की शुरुआत 29 अप्रैल से की गई है जो कि 41 दिनों तक जारी रहेगी। इस भक्ति कार्यक्रम का समापन्न यज्ञ व भंडारे के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सूर्य कुमार पुजारी, महेश दीवान जी, देवकी नन्दन, चेतराम, बनवारी लाल, संजय बांगर एवं ईजी बोहरा आदि भगतजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Government College Mahendragarh : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Chief Minister Bhavantar Bharpayee Yojana : भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए है लाभकारी:उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन

Connect With  Us: Twitter Facebook