रोहतक : महंत बाबा बालक नाथ ने किया गोगा वीर पुस्तक का विमोचन : धर्मप्रसार

0
864
संजीव कुमार, रोहतक:
आज बाबा मस्तनाथ मठ के महन्त बाबा बालक नाथ की ओर से आज अस्थल बोहर स्थित मठ परिसर में जाहर वीर गोगा (गोगा वीर) की पुस्तक का विमोचन और उपस्थित लोगों को गोगा वीर के जीवन के उद्देश्य, हिंदु संस्कृति व भाईचारे से अवगत करवाया।  इस अवसर पर गोगा वीर छड़ी यात्रा के महत्व व आस्था पर प्रकाश डाला व पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया।
ये लोग रहे उपस्थित:
इस अवसर पर धर्म प्रसार (वीएचपी) के सदस्य राजगुरू, डॉ. संजय, एडवोकेट बलविन्द्र, एडवोकेट विपिन, सतीश, सुरेन्द्र, तरूण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।