Mahamandaleshwar Swami Raghavendra महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र का कैप्टन अमरिन्द्र को आशीर्वाद

0
770
Mahamandaleshwar Swami Raghavendra

Mahamandaleshwar Swami Raghavendra महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र का कैप्टन अमरिन्द्र को आशीर्वाद

आज समाज डिजिटल, रोहतक

Mahamandaleshwar Swami Raghavendra : रोहतक से महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती व बाबा काला शाह ने पंजाब के पटियाला में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी परनीत कौर को अपना पावन आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्वामी राघवेंद्र भारती ने कहा कि आने वाले समय में यह परिवार पंजाब की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभायेगा। चुनाव में इनकी जीत हो तथा वे पंजाब की जनता की सेवा करें। इस अवसर पर कैप्टन अमरिंदर की बेटी बीबा, पटियाला की पार्षद गिन्नी नागपाल, गौरव शर्मा, राकेश रावत आदि मौजूद रहे।