Mahakumbh Updates: प्रयागराज पहुंचे मोदी, सुबह 37 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

0
46
Mahakumbh Updates
Mahakumbh Updates: प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, आज सुबह 37 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
  • प्रधानमंत्री गंगा पूजन के बाद संगम में करेंगे स्नान 

Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला जारी ही है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे हैं और वह भी संगम में डुबकी लगाने वाले हैं। गंगा पूजन के बाद पीएम संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद  कुछ समय के लिए वह साधु-संतों से भी मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री लगभग दो से ढाई घंटे तक संगम नगरी में रहेेंगे।

पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

पीएम के दौरे के मद्देनजर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जहां-जहां पीएम जाएंगे, उन इलाकों को एसपीजी और एनएसजी ने पहले से अपने कब्जे में ले लिया है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी और आरएएफ चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सुरक्षाकर्मियों की संदिग्धों पर कड़ी नजर है। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। डॉग स्क्वॉड के साथ ही बम निरोधक दस्ता भी तैनात किए गए हैं। सीएम योगी ने महाकुुंभ में कल सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया था।

मोदी ने 13 दिसंबर को स्थापित किया था कलश

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे और उस दौरान उन्होंने महाकुंभ का कलश स्थापित किया था। साथ ही पीएम ने संगम नगरी को 5700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी थी। यानी उन्होंने प्रोजेक्ट्स शुभारंभ और शिलान्यास किया था। प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ का 24वां दिन है और अब तक देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

संगम में हर रोज उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। हर रोज संगम में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

स्नान करने वालों की कुल संख्या 382 मिलियन से अधिक 

उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक, 3.748 मिलियन से अधिक (more than 37 lacs) श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इनमें 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 2.748 मिलियन तीर्थयात्री शामिल हैं। महाकुंभ के प्रारंभ होने के बाद से 4 फरवरी तक संगम में स्नान करने वालों की कुल संख्या 382 मिलियन से अधिक हो गई है।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: त्रिवेणी संगम में आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख भक्तों ने किया स्नान