National Style All India Open Kabaddi : 2 व 3 मार्च को अटावला में इनामी नेशनल स्टाइल ऑल इंडिया ओपन कबड्डी का होगा महाकुंभ

0
173
  • प्रथम इनाम 2.1 लाख रुपए, द्वितीय 1.31 लाख रुपए, तृतीय 71 हजार रुपए नकद इनाम होगा
Aaj Samaj (आज समाज),National Style All India Open Kabaddi,पानीपत : अटावला गांव में 2 व 3 मार्च को दो दिवसीय प्रथम नेशनल स्टाईल ऑल इंडिया ओपन कबड्डी इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 2 लाख एक हजार रुपए, द्वितीय विजेता टीम को 1 लाख 31 हजार रुपए, तृतीय विजेता टीम को 71 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। 4 से 8 इनाम 15 हजार रुपए के होंगे। यह प्रतियोगिता युवा खेल समिति अटावला की ओर से आयोजित की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए खेल समिति के संरक्षक प्रदीप देशवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय कोच व कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस लिए करीब 25 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। बेस्ट कैचर व बेस्ट रेडर को एलईडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी तक टीमों की एंट्री फीस जमा हो सकेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook