Mahakumbh 2025: देश भर में आज मनाई जा रही मकर संक्रांति, प्रयागराज में कुंभ का पहला शाही स्नान जारी

0
240
Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर प्रयागराज में महाकुंभ का आज पहला शाही स्नान जारी
Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर प्रयागराज में महाकुंभ का आज पहला शाही स्नान जारी
  • 10.30 बजे तक 13.8 मिलियन श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) है और देश भर में इस पर्व की धूम है। इस अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ का पहला शाही स्नान चल रहा है, वहीं तमिलनाडु में घरों में रंगोली सजाई गई है। कई जगह पतंगबाजी चल रही है। प्रयागराज में अलसुबह 6 बजकर 15 मिनट पर स्नान शुरू हुआ और सुबह 10.30 बजे तक 13.8 मिलियन भक्त संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं  सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि  प्रयागराज एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और सभी अखाड़ों पर पुष्प वर्षा की।

पौष पूर्णिमा पर कल हुआ महाकुंभ का आगाज

गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ 2025 का पिछले कल आगाज हुआ है।  शरीर पर भष्म लगाए नागा साधु-संत हाथों में डमरू व त्रिशूल आदि लेकर करतब दिखाते हुए और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान करने के लिए गंगा में उतरे। कई रथ और घोड़े पर सवार होकर आस्था की डुबकी लगाने संगम में उतरे। योगी सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह की अप्रिय घटना के मद्देनजर सेना को स्टैंडबाय रखा गया है।

श्रद्धालु नागा साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक

संगम नगरी में देश व दुनिया से कई लाख श्रद्धालु नागा साधुओं का शाही स्नान देखने पहुंचे हैं। वे साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए इतने उत्सुक हैं कि उनके पैर छूने के लिए दौड़ तक लगा दे रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े समागम के पहले दिन कल 1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पहले अमृत स्नान में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इस पवित्र आयोजन को भारत की सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रमाण बताया। इससे पहले सीएम ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, प्रदेशवासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं और अनुयायियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई।

पीएम मोदी ने दिल्ली में जलाई लोहड़ी

सोमवार देर रात देश की राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा-पंजाब व उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में लोहड़ी की रौनक रही। पीएम मोदी भी इस मौके पर दिल्ली में इस उत्सव में शामिल हुए और उन्होंने लोहड़ी जलाई। पीएम ने लोगों को लोहड़ी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल

मकर संक्रांति के मौके पर आज गुजरात के अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर का काइट फेस्टिवल रखा गया है जिसमें देश और विदेशों से पतंगबाज पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि देश के 10 से ज्यादा राज्यों से 50 से अधिक पतंगबाज फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे हैं और विभिन्न देशों से 140 से ज्यादा पतंगबाज अहमदाबाद पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें : Tamil Nadu News: मदुरै में विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय जल्लीकट्टू कार्यक्रम शुरू