Kumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: कड़ाके की सर्दी व घने कोहरे के बावजूद विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का आना लगातार जारी है। आज महाकुंभ का 9वां दिन है और सुबह तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र (त्रिवेणी संगम) त्रिवेणी संगम (Holy Triveni Sangam) पर 1.597 मिलियन (लाख) से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी है। पिछले कल यानी 20 जनवरी तक, 88.1 मिलियन से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Donald Trump ने ग्रहण की शपथ, कई बड़े फैसलों पर किए हस्ताक्षर, अमेरिका को महान बनाने का निर्णय लिया

दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, प्रयागराज में आज सुबह घटना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है। सुबह घने कोहरे के बीच प्रयागराज हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रहा।

सांसद सुधा मूर्ति तीन दिवसीय दौरे पर

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी सोमवार को महाकुंभ में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे। तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए सुधा मूर्ति ने कहा, मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह ‘तीर्थराज’ है। यह (महाकुंभ) 144 साल बाद आया है और मैं उत्साहित, आशावान और बेहद खुश हूं।

26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ

बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह पव हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। हजारों लोग संगम के घाटों पर एकत्र हुए। महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। अगली प्रमुख ‘स्नान’ तिथियां, 29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जल एम्बुलेंस भी तैनात

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संगम पर अन्य व्यवस्थाओं के अलाव जल एम्बुलेंस तैनात की है।

यह भी पढ़ें : EAM Jaishankar: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात