अजय त्रिवेदी
Mahakumbh 2025 : पौष पूर्णि के पहले स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत सोमवार से हो जाएगी। जहां देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं की महाकुंभ में आगमन का अनुमान हैं वहीं संगम तट पर बसी लाखों रूपये किराए वाली डोम व टेंट सिटी में रुकने के लिए भी होड़ मची हुयी है।
डोम सिटी को एक पॉश बंगले का रूप दिया गया
महाकुंभ नगर में बनाई गयी डोम सिटी में पांच सितारा सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं। हर डोम के नीचे चार काटेज बने हैं जबकि एक लिविंग एरिया है। डोम सिटी को एक पॉश बंगले का रूप दिया गया है जिसमें संगम तट तक लेजाने के लिए अत्याधुनिक याट की सुविधा भी दी जा रही है। डोम की संख्या फिलहाल 10 है जिसमें 40 काटेज बने हैं।
एक रात डोम में रुकने के लिए जीएसटी के अतिरिक्त 61000 रूपये लिए जा रहे
लोगों की जबरदस्त मांग को देखते हुए 10 और डोम सिटी बनाने का प्रस्ताव है। सामान्य दिनों में एक रात डोम में रुकने के लिए जीएसटी के अतिरिक्त 61000 रूपये लिए जा रहे हैं जबकि पर्व स्नान के दिनों का किराया जीएसटी के अतिरिक्त 91000 रूपये है। कुंभ मेले की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों का कहना है कि एक लाख रूपये एक रात का किराया होने के बाद भी डोम सिटी में रुकने के लिए मार मची हुयी है और लोगों ने महीने भर पहले से बुकिंग करा ली है। डोम सिटी का निर्माण दिल्ली की कंपनी रीजेंटा ईवोलाइफ ने किया है।
डोम सिटी व टेंट सिटी के निर्माण पर 50 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक डोम सिटी में 300 रातों के लिए बुकिंग हो चुकी है। आलम यह है कि प्रयाग में कुंभ मेला क्षेत्र में अरैल बंधे पर बसी डोम सिटी में अब एक भी दिन के लिए कोई जगह खाली नहीं बची है जबकि टेंट सिटी में पर्व स्नानों के दिनों के लिए सभी काटेज की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। केवल सामान्य दिनों के लिए बामुश्किल दर्जन भर लोगों के रुकने की जगह बची हुयी है जो तेजी से भरती जा रही है।
डोम सिटी और टेंट सिटी में रुकने वालों में 50 फीसदी से ज्यादा विदेशी
डोम सिटी और टेंट सिटी में रुकने वालों में 50 फीसदी से ज्यादा विदेशी हैं। इनमें अनिवासी भारतीयों के अलावा कनाडा, म़रीशस, नीदरलैंड, इंग्लैंड व अमेरिका के काफी लोग हैं। विदेशी मेहमानों की सुविधा के लिए डोम सिटी व टेंट सिटी के भीतर स्पा, रेस्टोरेंट और सीधे स्नान के लिए घाट पर ले जाने की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
डोम सिटी हो या टेंट सिटी दोनो की बुकिंग आनलाइन की जा सकती है. उत्तर प्रदेश पर्यटन की वेबसाइट पर भी इन दोनो की बुकिंग की जा सकती है। दोनो सिटी की प्रबंधन देख रही कंपनियों ने अपना किचन अंदर ही बनाया है। विदेशी मेहमानों की पसंद का भोजन बनाने के लिए शेफ बाहर से लाए गए हैं।
महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में सेक्टर 25 में 400 सितारा सुविधाओं से लैस काटेज तैयार किए गए
टेंट सिटी का निर्माण दिल्ली की आगमन कंपनी ने किया है। महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में सेक्टर 25 में 400 सितारा सुविधाओं से लैस काटेज तैयार किए गए हैं। टेंट सिटी में बनी काटेज की तीन श्रेणी है, जिसका किराया 10000 रूपये 15 000 और 20000 रूपये प्रति रात का रखा गया है। इस किराए में लंच, ब्रेकफास्ट औऱ डिनर की व्यवस्था भी शामिल की गई है जो की पूर्णतया सात्विक और बिना लहसुन प्याज के रहेगा।
टेंट सिटी की व्यवस्था देख रहे प्रतिनिधियों ने बताया कि पर्व स्नानों के दिनों पर उनकी बुकिंग लगभग पूरी है जबकि बाकी दिनों के लिए बुकिंग अभी तक 50 फीसदी के ऊपर जा चुकी है। उनका कहना है कि यहां आने वाले लोगों में करीब 50 फीसदी विदेशी हैं। इस टेंट सिटी की बनावट गोवा के बीच पर आधारित है। टेंट सिटी के भीतर ही हवन कुंड स्नान घाट और स्पा जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही त्रिवेणी संगम तक ले जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा पहुंचे भिवानी