Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य

0
79
Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य
Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य

Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध तीथनगरी प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में चल रहे महाकुंभ में 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है। शनिवार को ये लोग महाकुंभ मेले में पहुंचे थे। इनमें मिशन प्रमुख (एचओएम) और उनके जीवनसाथियों के साथ कुल 77 देशों के राजनयिक शामिल थे। इन्होंने सरकार के इंतजाम को खूब सराहा है।

जानिए क्या बोले किस देश के राजनयिक

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने कहा, मैं इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेकर और परंपराओं का पालन करके बहुत खुश हूं। भारत में स्लोवाक राजदूत रॉबर्ट मैक्सियन ने आयोजन के लिए भारत सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा, मैं भारत का प्रशंसक हूं। भारत मेरे दूसरे घर जैसा है। भारत में जिम्बाब्वे की राजदूत स्टेला एनकोमो ने इसे जीवन में एक बार होने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश राज्य के आभारी हैं कि उसने हमारी मेजबानी की।

कल 5.42 मिलियन श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ में शनिवार को 5.42 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इनमें से 1 मिलियन से अधिक कल्पवासी और 4.42 मिलियन तीर्थयात्री आज त्रिवेणी जल में डुबकी लगा चुके हैं। 31 जनवरी तक, आयोजन की शुरुआत से अब तक 314.6 मिलियन से अधिक लोग तीन नदियों के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक जमावड़ा

महाकुंभ मेला (पवित्र घड़े का त्योहार) हिंदू पौराणिक कथाओं में निहित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक जमावड़ा और आस्था का सामूहिक कार्य है। महाकुंभ की वेबसाइट के अनुसार, इस समागम में मुख्य रूप से तपस्वी, संत, साधु, साध्वी, कल्पवासी और सभी क्षेत्रों के तीर्थयात्री शामिल होते हैं। 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हुआ महाकुंभ मेला 2025 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ हर 144 साल बाद आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें : Basant Panchami पर आज महाकुंभ में फिर उमड़ा जनसैलाब, सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी