FARIDABAD NEWS : महाकाल मानव सेवा संस्थान करेगा हिंदू धर्मान्तरण को रोकने पर कार्य

0
154

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) विशाल त्रिवेदी : महाकाल मानव सेवा संस्थान की अध्यक्षा गुरु मां कंचन गिरि ने फरीदाबाद में महाकाल मानव सेवा संस्थान की एक बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में जिस तरह से सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वह बहुत बड़ा चिंता का विषय है। अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में हिंदुओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। गुरु मां कंचन गिरि ने महाकाल मानव सेवा संस्थान की फरीदाबाद में हुई बैठक में यह बात कही।
इस मौके पर उन्होंने महाकाल मानव सेवा संस्थान का विस्तार भी किया और फरीदाबाद के उद्योगपति व फिल्म जगत से जुड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पवन नागपाल को महाकाल मानव सेवा संस्थान में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में महाकाल मानव सेवा का विस्तार किया जाएगा और तमाम हिंदुओं के मुद्दे पर काम किया जाएगा।
इस मौके पर गुरु मां कंचन गिरि ने यह भी कहा कि इस समय धर्मांतरण बहुत बड़ा मुद्दा है आज धर्मांतरण केवल आदिवासी और दूर दराज के इलाकों में ही नहीं हो रहा है बल्कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी बड़ी तेजी से हो रहा है इस पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है इस कार्य में सरकार भी हमारा सहयोग करें और हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस गंभीर मुद्दे पर काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार को ज्ञापन भी सौंपेंगे और धर्मांतरण के मुद्दे पर कड़े कानून लाने की बात भी करेंगे।