Mahadev Lord Shiva’s Morning Procession शिव पालकी पर फूलों की बारिश

प्रवीण वालिया, करनाल:

Mahadev Lord Shiva’s Morning Procession : शिव प्रभातफेरी मंच की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही महादेव भगवान शिव की प्रभातफेरी आज बुधवार को सेक्टर-13 में पहुंची। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के जयकारे लगाए। जगह-जगह शिव की पालकी पर फूलों की बारिश हुई।

प्रभात फेरी से मिलती है सुख-समृद्धि

सेक्टर-13 का भ्रमण करते हुए शिव की पालकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया को-आॅर्डिनेटर जगमोहन आनंद के निवास स्थान पर पहुंची। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान शिव की आरती की और पुष्प बरसाकर स्वागत किया। भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। शिव के भजनों पर झूमते हुए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।(Mahadev Lord Shiva’s Morning Procession) इस अवसर पर मंच के प्रधान सतपाल मनोचा ने कहा कि प्रभातफेरी में श्रद्धालु भोले बाबा का गुणगान करते हैं और सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

धूमधाम से मनेगी शिवरात्रि

उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर प्रभातफेरी का संपूर्ण विश्राम और धूमधाम से शिवरात्रि मनाई जाएगी जिसके लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर पार्षद वीर विक्रम कुमार, प्रमोद नागपाल, पायल नागपाल, राजू डोडा, राजू भुटानी, अनिल छाबड़ा व प्रवीन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook