Mahadev Betting Case: ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार

0
194
Mahadev Betting Case: ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार
Mahadev Betting Case: ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार
  • अब तक 11 लोग गिरफ्तार
  • दो आरोपपत्र दायर किए गए 

Mahadev App Case, (आज समाज), नई दिल्ली: महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के बाद सौरभ को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि ईडी अब तक मामले में 12 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है।

यह भी पढ़ें :  Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से 2080 करोड़ की कोकीन बरामद

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने विदेश मंत्रालय व गृह मंत्रालय के साथ मिलकर सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की है। सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी एप के मुख्य प्रमोटरों में से एक है और उस पर मनी लॉन्ड्रिंग व धोखाधड़ी के आरोप हैं।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी।

पिछले साल हिरासत में लिया गया था

सौरभ चंद्राकर को 2023 के लास्ट में दुबई में पुलिस ने हिरासत में लिया था। तब से उसे घर में वहां नजरबंद किया गया था। ईडी सूत्रों के अनुसार अब तकरीबन सारी औपचारिकताए पूरी हो गई हैं और अगले 10 दिन के भीतर उसे भारत प्रत्यर्पित डिपोर्ट कर लिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एप के एक अन्य प्रमोटर रवि उप्पल को भी पिछले साल हिरासत में लिया था।

बड़े राजनेताओं के नाम भी आ चुके हैं सामने

गौरतलब है कि महादेव आनलाइन बुक (एमओबी) गेमिंग व सट्टेबाजी एप मामले में कुछ बड़े राजनेताओं के नाम भी सामने आए थे। छत्तीसगढ़ में कई ऊंचे ओहदों पर आसीन राजनेताओं के साथ ही नौकरशाहों पर इस गड़बड़झाले में संलिप्त होने के आरोप लगे हैं। उप्पल और सौरभ चंद्र्राकर और उप्पल भी यहां से ही हैं। ईडी अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। मामले में अब तक दो आरोपपत्र दायर किए गए हैं, जिनमें दो प्रमोटरों के नाम भी हैं।

सौरभ चंद्राकर ने शादी पर खर्च किए 200 करोड़

Ñबता दें कि एमओबी सट्टेबाजी एप्लिकेशन एक प्रमुख सिंडिकेट है जो गैर कानूनी तरीके से सट्टेबाजी वेबसाइट्स को सक्षम बनाने के मकसद से आनलाइन प्लेटफार्मों की व्यवस्था करता है। इस मामले में अपराध की अनुमानित राशि लगभग 6,000 करोड़ रुपए है।

जहाज किराए पर लेकर यूएई लाए गए थे रिश्तेदार

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अपने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि सौरभ चंद्राकर ने पिछले वर्ष फरवरी यूएई के रास अल खैमाह में शादी की थी, जिस पर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जांच एजेंसी ने बताया है कि सौरभ चंद्राकर के रिश्तेदारों को शादी में शामिल होने के लिए भारत से निजी जेट किराए पर लेकर यूएई लाया गया था। इसके साथ ही शादी में परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हस्तियों पर मोटा पैसा उड़ा गया था।

जानिए आरोपी ऐप से कैसे करते हैं घपलेबाजी

दरअसल, महादेव बेटिंग एप आॅनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर यूजर्स चांस गेम्स, कार्ड गेम्स व पोकर आदि से लाइव गेम खेलते थे। इस ऐप के जरिये बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस जैसे गेम्स व इलेक्शन में अवैध सट्टेबाजी भी चलती थी। इस नेटवर्क के जरिये ऐप बहुत जल्दी पॉपुलर हो गई और इसके सबसे अधिक खाते छत्तीसगढ़ में खुले। ऐप से फ्रॉड के लिए एक पूरा खाका तैयार किया गया था। रणवीर कपूर पर भी इस मामले में गैर-कानूनी ढंग से रुपए बनाने का आरोप लगा है। ईडी ने इसे लेकर भी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें :  UP News: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान रतन टाटा को दी गई श्रद्धांजलि