Lecturer Welfare Association : महाबीर गहलावत को चुना लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन का राज्य प्रधान 

0
174
Lecturer Welfare Association
Aaj Samaj (आज समाज),Lecturer Welfare Association, पानीपत :लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन (लवा) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आर्य सीनियर सैकण्डरी स्कूल जीटी रोड पानीपत में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य प्रधान का चुनाव करना था, जिसे आज सर्वसम्मति से कर लिया गया, जिसमें महाबीर गहलावत सोनीपत को चुना गया। इसकी घोषणा संगठन के चेयरमैन अनिल अहलावत द्वारा की गई। कार्यक्रम की घोषणा निर्वतमान राज्य प्रधान डॉ रवीन्द्र डिकाडला ने की। इस अवसर पर पूरे प्रदेश से सैकड़ों कार्यकारिणी के सदस्य व जिला प्रधान शामिल हुए। जिला पानीपत के प्रधान राजेश मलिक ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। डॉ रवीन्द्र डिकाडला ने कहा कि उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका था और नई कार्यकारिणी को नियमानुसार बनाना होता है और इस अवसर पर संगठन की पिछली सारी गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया। इस अवसर पर सुरेश सैनी, कृष्ण पंचकुला, विक्रम बेनीवाल, समुन्द्र मोर, रविन्द्र कुरुक्षेत्र, मनोज सोनीपत, डॉ शमशेर मलिक, अनिल कैथल, राजेन्द्र कुमार, मनोज गौतम, उर्मिल डागर, पिंकी, अर्चना, सुनीता, सुरेन्द्र, शीश प्रकाश, संजय गाहल्याण, संजीव, यशपाल, सत्यपाल , नरेश आदि उपस्थित रहे।