आज समाज, नई दिल्ली: Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) इन दिनों एक विवादित बयान के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। India’s Got Latent शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर सवाल पूछा, जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। मामला इतना बढ़ गया कि रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।
इस विवाद के बाद कई सेलिब्रिटीज भी रणवीर के खिलाफ आक्रोश जता चुके हैं। जावेद अख्तर, मुकेश खन्ना और सुनील पाल के बाद अब महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने रणवीर को सीधे शब्दों में धमकी दे दी है। उनका बयान सुनकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
भीम के गुस्से से थर्राए Ranveer Allahbadia
महाभारत में भीम का दमदार किरदार निभाने वाले और पूर्व WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने एक वीडियो जारी कर रणवीर इलाहाबादिया पर खुला हमला बोला है।
सौरव ने गुस्से में कहा –”रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा, उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर हम ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे, तो और भी लोग यही हरकत करेंगे।”
उन्होंने सरकार से की मांग –”फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं कि कोई भी कुछ भी बोलता रहे। महाराष्ट्र सरकार और सेंट्रल गवर्नमेंट को रणवीर पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
रणवीर को खुलेआम धमकी देते हुए सौरव बोले –”अगर मेरी मुलाकात इस व्यक्ति से कभी हो गई, तो ना कोई सिक्योरिटी बचा पाएगी, ना कोई दुनिया की ताकत!”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सौरव गुर्जर का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग सौरव की बात का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ रणवीर इलाहाबादिया के बचाव में उतर आए हैं।सौरव ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “रणवीर इलाहाबादिया बीयरबाइसेप्स (Angry Emoji)। इसके खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी होगी!”
क्या होगा इस विवाद का अंजाम?
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद में रणवीर इलाहाबादिया का क्या रिएक्शन आता है। क्या सरकार इस मामले में कोई कानूनी कदम उठाएगी? क्या सौरव गुर्जर का गुस्सा किसी बड़े विवाद की शुरुआत है?