• नवरात्रों में जो भी भक्त सच्चे मन से माता को याद करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है: ढांडा
  • राधा और श्याम का महारास एवं माता वैष्णों द्वारा महीसा सुर वध की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
    आज समाज डिजिटल, पानीपत:
    नव दुर्गा युवा मंडल द्वारा नवरात्रे पर 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण हरिसिंह कालोनी नूरवाला स्थित पूजा सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। गणेश पूजा पंडित भैयाराम व हेमंत शुक्ला द्वारा कराई गई।

माता वैष्णों द्वारा महीसा सुर वध की झांकी

जिसमें मुख्यअतिथि पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा रहे जबकि विशिष्ठ अतिथि गुरू हाजी साधना, समाजसेवी सुरेश काबरा, राजकुमार पांचाल माजरी, सोनू पांचाल हिमाचल ,मदन मैहता ,विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल, सुनील वर्मा एडवोकेट, जन सेवा दल के सेवादार चमन लाल गुलाटी, विनोद पांचाल दल्हेडी,वेणु गोपाल सोनी, प्रवीण शर्मा,राम सिंह सैनी व श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के प्रधान रघुबीर धीमान रहे। वहीं पार्षद पवन गोगलिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जागरण का उद्घाटन राधे डांस स्टूडियों के संचालक राधे पांचाल ने किया। अतिथियों ने माहमाई की ज्योत प्रचण्ड की। मनोज पांचाल एंड पार्टी रात भर माहमाई का गुणगान किया। हरिद्वार से आये श्याम सखा पंडित श्रीकांत दीक्षित की मनमोहक झांकियों में राधा और श्याम का महारास एवं माता वैष्णों द्वारा महीसा सुर वध की झांकी की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं हरियाणवी गायक राजबाला व सहारनपुर से आये अशोक बावरा , राकेश मस्ताना रोहतकिया, शिवम पांचाल, नीतिन नीति ने भी अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुगध किया। मुख्यअतिथि महीपाल ढांडा ने कहा कि नवरात्रों में जो भी भक्त सच्चे मन से माता को याद करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

जागरण में सामुहिक रूप से माता रानी का गुणगान हमें जहां धार्मिकता की और ले जाता है वहीं आपसी भाई चारा भी मजबूत होता है। सामुहिक रूप से जब हम माहमाई का गुणगान करते है तो उसमें कोई बड़ा छोटा नहीं होता सभी एक समान होते है।

ये रहे मौजूद

मंडल के संरक्षक विनोद पांचाल पत्रकार, प्रधान बब्लू पांचाल, उप प्रधान बिजेन्द्र पांचाल, कोषाध्यक्ष नीरज पांचाल, सचिव अनिल कुमार, उप सचिव अरविन्द कुमार, मीडिया प्रभारी मोहन लाल व सह मीडिया प्रभारी आशु पांचाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं जागरण के सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोमपाल फोरमैन, राममेहर कौशिक, अनिल शर्मा, धर्मबीर पांचाल, भूपेन्द्र बालियाण, धर्मबीर प्रधान, सुशील पांचाल, सुनील कुमार, रविन्द्र पांचाल मंडावर, भूपेन्द्र पांचाल, जितेन्द्र पटवा, सतीश शर्मा पत्रकार, अजय शर्मा, सुरेन्द्र धीमान, रमेश सिलावर, नीतिन पांचाल, जयपाल पांचाल मंडावर, डा. इन्द्रपाल, बबलू कश्यप, धर्मबीर धीमान, तरूण कुमार, नीरज प्रजापति, टीनू पांचाल, पवन शुक्ला, राहुल कुमार, हैप्पी करनाल, रकम सिंह पांचाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: अपने आसपास के एरिया, पार्क व सड़क को गोद लेकर सुंदर बनाने का करें काम : मदन चौहान

ये भी पढ़ें: जाम की स्थिति को लेकर उठाये जाएंगे उचित कदम: संजय भाटिया

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

 Connect With Us: Twitter Facebook