Maha Shivratri : शिवरात्रि का कार्यक्रम देखने गए युवक पर चाकू से किया हमला,युवक की हुई मौत

0
189
युवक की हुई मौत
युवक की हुई मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Maha Shivratri, करनाल, इशिका ठाकुर :
सी एम सिटी करनाल में शिवरात्रि के दिन उस समय दहशत का माहौल बन गया ज़ब एक 18 वर्षीय युवक की शिवरात्रि के कार्यक्रम में दिनदहाड़े चाकू गोप कर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। आसपास के लोगों के द्वारा उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों के द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जिसको पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शव ग्रह में भिजवाया गया।

शिवरात्रि का उत्सव देखने गया था युवक

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय वीरपाल मूल रूप से बरेली का रहने वाला है जो पिछले एक महीने से करनाल में आकर चांद सराय एरिया में रह रहा था। यहां पर वह रोजगार की तलाश में आया था और यहां पर एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। आज शिवरात्रि के चलते करण पार्क के पास शिवरात्रि का उत्सव चल रहा था और वीरपाल उस कार्यक्रम को देखने के लिए गया हुआ था लेकिन वहां पर उस पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और जैसे ही उसको हॉस्पिटल में लेकर आए तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया है। परिवार वालों ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है। परिवार वालों ने कहा कि उसकी किसी से यहां पर कोई दुश्मनी भी नहीं थी क्योंकि वह एक महीने पहले ही यहां पर आया था पता नहीं किन लोगों ने उसके ऊपर यह हमला करके उसकी हत्या की है।

मौके पर पहुंचे सीआईए दो के प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई है सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था मौके पर जहां कर वहां से भी तथ्य जुटाए जाएंगे। जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है वहां के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस के द्वारा खागाले जाएंगे ताकि कुछ सबूत मील सके फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिवार वालों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रही है।