144 साल बाद बना दुर्लभ संयोग
Mahakumbh Mela 2025 (आज समाज), प्रयागराज : समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू शुरू हुई कुंभ स्नान की परंपरा का रविवार आधी रात के बाद शुभारंभ हो गया। इस बार महाकुंभ पर 144 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है। रविवार मध्य रात्रि को संगम पर पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। महाकुंभ का यह मेला 45 दिन यानी 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार महाकुंभ में 183 देशों के लोगों के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही है कि इस बार मेले में 45 करोड़ श्रद्धालु शिरकत कर सकते हैं। ज्ञात रहे कि कुंभ मेला दुनिया भर में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में सबसे बड़ा है।
यूपी सरकार ने किए विशेष प्रबंध
इस वर्ष यूपी सरकार ने कुंभ आयोजन के लिए बहुत बड़े स्तर पर तैयारी की हुई है। एक तरफ जहां इसका धार्मिक महत्व है वहीं प्रदेश सरकार पर्यटन की दृष्टि से भी प्रयागराज को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते इस बार केंद्र और प्रदेश की सरकारें विश्व समुदाय के समक्ष अद्भुत रूप में प्रस्तुत करना चाह रही हैं। मेला क्षेत्र में रोजाना 800 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
पहली बार 10 लाख वर्ग फीट में दीवारें पेंट की गईं हैं। जानकारी के मुताबिक, कुंभनगरी में सबसे ज्यादा फोकस सेक्टर-18 पर रखा गया है। यहां वीआईपी गेट भी बनाया गया है। इस पॉइंट पर 72 देशों के ध्वज लगे हुए हैं, जिनके नुमाइंदे भी मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उनकी आगवानी करने की तैयारी कर रखी है।
ये भी पढ़ें : Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत
ये भी पढ़ें : PM Modi Jammu and Kashmir Visit : प्रधानमंत्री आज करेंगे 6.5 किलोमीटर लंबी टनल का उद्घाटन