- शाम तक कुंभ में 2.5 करोड़ श्रद्धालु लगा सकते हैं डुबकी
- हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाए गए कई क्विंटल फूल
- सीएम योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ पर रख रहे नजर
Prayagraj Kumbh, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महीने से चल रहे महाकुंभ में आज सुबह से माघ पूर्णिमा का स्नान चल रहा है और प्रशासन का कहना है कि 12 बजे तक 1.59 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए तीर्थनगरी हरिद्वार, अयोध्या और वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।
प्रयागराज में कई किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़
प्रशासन की तरफ से आज सुबह संगम में डुबकी लगाने वाले लोगों पर हेलिकॉप्टर से कई क्विंटल फूल बरसाए गए।अधिकारियों के अनुसार शाम तक महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम (त्रिवेणी संगम ) पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। प्रयागराज में कई किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। चौतरफा लोग देखे जा सकते हैं, जिस कारण प्रयागराज जाने वाले सभी मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति बन रही है।
जाम के चलते ट्रैफिक प्लान में चेंज
हालात को देखते हुए ट्रैफिक प्लान में चेंज किया गया है। सिटी में आज व्हीकल्स का प्रवेश बंद है। बताया जा रहा है कि लोगों को 8-10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से शटल बसें भी चलाई जा रही हैं। मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुई मौतों के बाद प्रशासन अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए स्नान के बाद संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अधिकतर भक्तों को दूसरे घाटों पर भी डुबकी लगाने के लिए भेजा जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। संगम पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई हैं। इसके अलावा मेले में कई जिलों के डीएम, पीसीएस और आईएएस को लगाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तड़के से महाकुंभ पर नजर रख रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार व अन्य अफसर भी सतर्क हैं।
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh: आज माघ पूर्णिमा, प्रयागराज में संगम पर 92 लाख लोगों ने लगाई डुबकी