Maha Kumbh News : रविवार को 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान

0
105
Maha Kumbh News : रविवार को 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान
Maha Kumbh News : रविवार को 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान

अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची

Maha Kumbh News (आज समाज), प्रयागराज : महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना जारी है। लाखों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु स्नान करके पुण्य कमा रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अभी तक आठ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्रान कर चुके हैं। रविवार को भी 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इनके अतिरिक्त 10 लाख कल्पवासियों ने भी स्नान किया। जिसके बाद यह संख्या कुल आठ करोड़ 26 लाख तक पहुंच गई। आपको बता दें कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ या इससे अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है।

सीएम योगी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

एक तरफ जहां कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं प्रदेश व केंद्र सरकार इस भव्य समारोह को कामयाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं है। इसी के चलते रविवार को यूपी के सीएम ने महाकुंभ नगर पहुंचने पर पहले मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में मेला परिसर में लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु उपस्थित हैं। अब तक आठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी स्नान कर चुके हैं। पौष पूर्णिमा व मकर संक्रांति पर आस्था का जन समुद्र उमड़ा था, यह सुखद रहा कि श्रद्धालु संतुष्ट होकर यहां से लौटे।

मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

अब मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। लोगों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। मौनी अमावस्या के साथ ही वसंत पंचमी पर प्रयास होना चाहिए कि जो लोग जिस तरफ से आ रहे हैं, वहीं के निकट घाट पर स्नान कर लें। स्नानार्थियों को कम से कम पैदल चलना पड़े, ऐसे प्रबंध हों। ट्रेनों के आवागमन, प्लेटफार्म संख्या आदि के बारे में लगातार उद्घोषणा की जाती रहे। यह सुनिश्चित करें कि गाड़ियों के आवागमन के लिए एक बार घोषित प्लेटफार्म संख्या में बदलाव न हो।

ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मौत का सिलसिला जारी