Maha Kumbh: संडे के कारण प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, खिड़कियों से ट्रेनों में घुस रहे लोग

0
267
Maha Kumbh
Maha Kumbh: संडे के कारण प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, खिड़कियों से ट्रेनों में घुस रहे लोग

Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज), लखनऊ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के 10 दिन बाकी हैं और हर कोई वहां त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में पवित्र डुबकी लगाना चाहता है। आज रविवार है जिसके कारण प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन (harbagh Railway Station) पर भी आज भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए उमड़े हैं। खिड़कियों से लोग ट्रेनों में घुस रहे हैं। हालात को देखते नई दिल्ली में शनिवार रात को मची भगदड़ जैसी स्थिति यहां भी दिखी है।

गार्ड के कोच में घुसे यात्री

बताया जा रहा है कि चारबाग रेलवे स्टेशन में शनिवार शाम से ही भीड़ है। गाड़ी के स्टेशन पर आते ही लोग उसके अंदर घुसने के लिए उमड़ रहे हैं। श्रद्धालु खिड़कियों से ट्रेन के अंदर घुसने के लिए मारामारी कर रहे हैं। हालांकि आरपीएफ और जीआरपी ने स्थिति संभाल रखी है। गोमती एक्सप्रेस में गार्ड के कोच तक पर यात्री चढ़ गए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने गार्ड के डिब्बे को खाली करवाया। इसके अलावा दिव्यांग व महिलाओं के कोच भी फुल हैं।

महाकुंभ का 26 फरवरी को होगा समापन

दरअसल, महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो जाएगा और उस दिन फिर प्रयागराज में बहुत ज्यादा भीड़ होगी जिसके बजाय, जो लोग महाकुुंभ में स्नान करके पुण्य कमाना चाहते हैं वे भीड़ से बचने के लिए 26 फरवरी से पहले वहां जाकर स्नान करना चाहते हैं और यही वजह है कि संडे के कारण रेलवे स्टेशनों पर आज बेहताशा भीड़ है। अपने-अपने परिवारों के साथ लोग महाकुंभ जा रहे हैं। प्रयागराज में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को करीब 10 बजे मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई है। सभी प्रयागराज जाने वाले बताए गए हैं। करीब 15 लोग जख्मी बताए गए हैं। इससे पहले महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई थी जिसमें 30 लोगों की असामयिक मौत हो गई और 60 घायल हो गए।

प्रशासन ने वाहनों की एंट्री रोकी, 10-12 किमी दूर पार्किंग

रविवार होने के कारण प्रयागराज में भी आज रोज के बजाए  भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रशासन ने किसी तरह का जोखिम न लेते हुए भक्तों के व्हीक्लस को संगम से 10 से 12 किलोमीटर ही रोकने पार्क करने के निर्देश दिए हैं। लोग इतनी दूर से पैदल संगम तक पहुंच रहे हैं। वीआईपी एंट्री के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं के डिब्बें में पुरुष, महिलाएं बाहर

लोगों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से प्रयागराज के लिए छह कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसके अलावा यूपी रोडवेज ने प्रगयाराज के लिए 185 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। ट्रेंनों बुकिंग शुरू होते ही ये फुल हो जा रही हैं। चारबाग स्टेशन पर महिलाओं के डिब्बे की हालत यह थी कि पुरुष अंदर और महिलाएं बाहर थीं। दिव्यांग कोच में भी बीते कल यही स्थिति थी। शनिवार को इन स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर से एसी डिब्बों तक में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाई। कई बसों से प्रयागराज गए।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh:आज सुबह 8 बजे तक 37.5 लाख से अधिक लोगों ने संगम में पवित्र लगाई डुबकी