Google Maps की गड़बड़ी से रास्ता भटके महाकुंभ के श्रद्धालु, खम्भे से टकराई कार

0
137
Google Maps: गूगल मैप की गड़बड़ी से रास्ता भटके महाकुंभ के श्रद्धालु, बिजली के पोल से टकराई कार
Google Maps: गूगल मैप की गड़बड़ी से रास्ता भटके महाकुंभ के श्रद्धालु, बिजली के पोल से टकराई कार

Car Accident In Kaushambi,(आज समाज), लखनऊ: गूगल मैप के लोगों को गलत रास्ता भटकाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज में जारी महाकुंभ् के श्रद्धालु गूगल मैप की गड़बड़ी के कारण रास्ता भटक गए और धुंध के चलते उनकी गाड़ी बिजली के खम्भे से टकरा गई। घटना यूपी के कौशांबी जिले की है।

बता दें कि हाल ही में असम पुलिस के 16 कर्मी इसी तरह गूगल मैप की गड़बड़ी से नागालैंड पहुंच गए थे। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और उनके पास हथियारबंद थे। गलती से वे नागालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गए। हाथों में हथियार देखकर स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें : Google Maps ने पुलिस को असम की जगह नागालैंड पहुंचाया, स्थानीय लोगों ने अपराधी समझकर पकड़ा, रात भर बंधक बनाकर रखा

पहले शाही स्नान के लिए जा रहा था बिहार का परिवार 

बिहार के गया जिला निवासी जगदंबिका पाल पत्नी व बेटे संग मकर संक्रांति के दिन सोमवार को पहले शाही स्नान (अमृत स्नान) में महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज के लिए कार से रवाना हुए थे। इसी दौरान वे गूगल मैप की गड़बड़ी चलते प्रयागराज क्षेत्र के पास प्रयागराज के बजाय कौशाम्बी के सरायअकिल आ गए। सोमवार रात 2 बजे की यह घटना है।

ये भी पढ़ें : Sonia Gandhi ने दिल्ली में किया नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन

कार को पहुंचा नुकसान, लोगों को मामूली चोटें

सरायअकिल में बेनीराम कटरा के समीप सड़क किनारे उनकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि लोगों को मामूली चोटें आई। जगदंबिका पाल व उनकी पत्नी को हल्की चोट आई है। एंबुलेंस से उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद वे सभी तीनों लोग दूसरे वाहन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें : Steve Jobs: ऐपल के दिवंगत सह-संस्थापक का कुंभ पर लिखा पत्र 4.32 करोड़ में नीलाम