Kumbh 2025 Updates, (आज समाज), नई दिल्ली/लखनऊ: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 श्रद्धालुओं की मौत के बाद भी महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ कम नहीं हुई है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर आज भी महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। रविवार होने और महाकुंभ के शेष 10 दिन रहने की वजह से भी लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ के स्नान के लिए प्रयागराज जाने के मकसद से ट्रेन और बस के टिकट के लिए जद्दोजहद करते देख गए।
लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर बेहताशा भीड़
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन पर शनिवार शाम से ही प्रयागराज के श्रद्धालुओं की बेहताशा भीड़ मौजूद थी। लोग टिकट के लिए मारमारी कर रहे थे। कुछ लोग खिड़कियों से ट्रेन के अंदर जाने का प्रयास करते देखे गए। इसी तरह की आपाधापी में शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 13,14 और 15 के बीच भगदड़ मची और चंद मिनटों में 18 जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं। जिन लोगों को ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही है अथवा ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं, वे बसों से प्रगयाराज पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से बस अड्डों पर भी अतिरिक्त भीड़ जमा हो रही है।यूपी दिल्ली ही नहीं, बल्कि खासकर उत्तर प्रदेश के आसपास के राज्यों में भी यही हाल है।
रेल मंत्री ने दिए हादसे की जांच के निर्देश
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इन्वेस्टिगेशन के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। रेलवे के दो अधिकारियों पंकज गंगवार और नरसिंह देव को कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी ने रेलवे स्टेशन के सभी सीसीटीवी वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया है कि हादसा उस समय हुआ जब 13 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली दो से तीन गाड़ियों के आने में देरी हो गई जिस वजह से लोग 14 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ भागे। इसके कारण बेहताशा भीड़ हो गई और इसी बीच भगदड़ मच गई।
एक-दूसरे को कुचलते चले गए लोग
कुछ लोग ट्रेन तक पहुंचने और कुछ लोग ट्रेन पर चढ़ने की आपाधापी में एक-दूसरे को कुचलते चले गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं व मंत्रियों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। इससे पहले 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जाते समय प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें : Delhi Stampede: सीने व पेट में चोट, दम घुटने से ज्यादातर लोगों की मौत की आशंका