Prayagraj Kumbh, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज में महाकुंभ का आज पांचवां दिन है और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां संगम में स्नान-पूजन कर चुके हैं। बीते कल यानी गुरुवार को 30 लाख से जयादा श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी (Holy Triveni) में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। महाकुंभ की वजह से यूपी के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी पिछले कुछ दिन से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।
पहला शाही स्नान (अमृत स्नान) 14 जनवरी को था और तब 3.5 करोड़ भक्तों ने संगम में स्नान किया था। अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) है और इस मौके पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के संगम में आकर डुबकी लगाने की संभावना है, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार को प्रयागराज में तैयारियों का जायजा लेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अपनी बहन व कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ महाकुंभ आने वाले हैं। महाकुंभ में कांग्रेस ने सेवा दल शिविर लगाया है और सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारियों के मुताबिक राहुल व प्रियंका पहले वहीं आएंगे। इसके बाद वे साधु-संतों से मिलेंगे और संगम में स्नान करेंगे। अभी उनके कार्यक्रम का कन्फर्म शेड्यूल आएगा।
महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के अन्य बड़े धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, चित्रकूट, मां विंध्यवासिनी धाम आदि का भी दौरा कर रहे हैं जिससे इन जगहों पर भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। हाल के दिनों में इन धार्मिक स्थलों पर लाखों अतिरिक्त श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले 3 दिन में 7.41 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।
राम नगरी अयोध्या में इस दौरान लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन किए हैं। इसी तरह मथुरा-वृंदावन व राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ से बिजनेस बढ़ रहा है और स्थानीय कारोबारी भी खुश हैं। लोगों का रोजगार बढ़ रहा है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा है कि मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News: बीजापुर जिले के जंगल में मुठभेड़, 17 नक्सली मारे गए
(Samsung Galaxy M35) पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लाइव है। इस…
(Motorola G45 5G) क्या आप अपने बच्चे के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना…
Yogi government : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।…
(Realme 14 Pro 5G) Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए गुरुवार को…
Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।…
(iPhone 15) अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन ज़्यादा कीमत की वजह से नहीं…