Prayagraj Kumbh-2025, (आज समाज), प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। कुंभ मेला अगले 13 जनवरी से शुरू होगा और इसमें देश-विदेशों से आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। प्रयागराज जिले और उसके आसपास फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।एनएसजी कमांडो और आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बीते कल प्रयागराज जंक्शन पर कई जगह संयुक्त मॉक ड्रिल किया। इसका उद्देश्य किसी तरह के आतंकी हमले की स्थिति में कमांडो के नियोजन मापदंडों को मान्य करना था।
45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
बता दें कि महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। कुंभ के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयारियों, सतर्कता और प्रशिक्षण का परीक्षण करने के लिए गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 और 1 पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की महिला कमांडो द्वारा मॉक ड्रिल की गई।
स्टेशन मास्टर समेत कई यात्रियों को बंधक बनाया
मॉक ड्रिल के लिए प्रयागराज जंक्शन पर ऐसी स्थिति बनाई गई, जिसमें आतंकियों ने स्टेशन मास्टर समेत कई यात्रियों को बंधक बना लिया। इस दौरान महिला कमांडो द्वारा स्टेशन मास्टर को बंधक बनाने वाले आतंकी पर आत्मघाती हमला किया गया। साथी यात्रियों ने ‘काले लिबास वाली महिलाओं’ को पूरी कार्रवाई करते देखा और एक घंटे के भीतर गंभीर स्थिति पर काबू पा लिया गया। आतंकियों को या तो पकड़ लिया गया या कार्रवाई में मार गिराया गया।
कमांडो ने तत्परता के साथ अपने मिशन को अंजाम दिया
एनएसजी और एटीएस द्वारा की गई मॉक ड्रिल को देखने वाले जंक्शन पर यात्रियों और दर्शकों के चेहरों पर आश्चर्य और प्रशंसा का मिलाजुला भाव देखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल में शामिल कमांडो ने पूरी तत्परता के साथ अपने मिशन को अंजाम दिया और स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि भारत की सुरक्षा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि प्रयागराज जिले को आठ सीमावर्ती जिलों से जोड़ने वाले सात मार्गों को सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किया गया है। उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन मार्गों पर वाहन और व्यक्ति की जांच के लिए 102 चौकियां बनाई गई हैं।
ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई