जादू फाईन आर्ट है, लोगों के अधंविश्वास को दूर करने के लिए जादू एक महत्वपूर्ण कला है :जादूगर सम्राट

0
356
Magician Samrat Shankar
Magician Samrat Shankar
  • सम्राट शंकर ने अब तक 28 हजार शो किए, जिनमें से 23 हजार चैरिटी शो,19 जनवरी से 22 जनवरी तक चार दिन डीएवी महिला कॉलेज में आयोजित किए जाएगे नि:शुल्क शो, पहला शो 1 बजे से 2.30 बजे तक, दूसरा शो सायं 6 बजे से 7.30 बजे तक होगा।

प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखलां में हरियाणा सरकार के सौजन्य से विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चार दिन डीएवी महिला कॉलेज में शो के माध्यम से करतब दिखाते हुए लोगों का मनोंरजन किया जाएगा। जादू फाईन आर्ट है, लोगों के अधंविश्वास को दूर करने के लिए जादू एक महत्वपूर्ण कला है। यह बात विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर ने बुधवार को जिम खाना कल्ब में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

जादूगर सम्राट शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी को दोपहर बाद 1 बजे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल 4 दिवसीय शो का विधिवत रूप से शुंभारभ करेगें। उन्होने बताया कि डीएवी महिला कॉलेज यमुनानगर में चार दिन यह शो आयोजित होगा। दिन में यह शो दोपहर 1 बजे एवं सांय को 6 बजे होगा। यह एक घण्टा 30 मिनट का रहेगा। इस शो की एंट्री बिल्कुल नि:शुल्क होगी।

19 जनवरी को यमुनानगर में होगा शो

उन्होंने यह भी बताया कि यह शो पारिवारिक शो होगा। शो के माध्यम से जहां जादू की विभिन्न प्रस्तुतियां दी जायेंगी वहीं देशभक्ति व समाजसेवा से जुडे संदेश को भी दिखाने का काम किया जायेगा। तीन रूमालों के माध्यम से तिरंगा दिखाया जायेगा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश, पर्यावरण संरक्षण व पानी को बचाने से सम्बन्धित प्रस्तुति दिखाई जायेगी। उन्होने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में चार दिन यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। करनाल, गुरूग्राम, हिसार, अम्बाला में कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है और 19 जनवरी को यमुनानगर में यह शो होगा। उन्होने यह भी बताया कि वह अपनी जादू की कला की छठा विदेशों में भी बिखेर चुके है। गिनीज बुक में उनका नाम अंकित है, दो नेशनल अवार्ड उन्हें मिल चुके है।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होने जादू को अपना व्यापार नहीं बनाया है, अभी तक वे 28 हजार के लगभग शो कर चुके हैं जिनमें से 23 हजार शो के माध्यम से जो भी राशि एकत्रित हुई है उसे जन कल्याणकारी कार्यो के लिए जैसे मुख्यमंत्री राहत कोष, पीएम रिलिफ फंड, रैडक्रास व अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए दे चुके हैं।

उन्होने यह भी बताया कि उन्होंने जादू को कला तक रखा है इसका दुरूपयोग नहीं किया, 14 वर्ष की आयु में उन्होंने देव कुमार का जादू देखा था और उससे जादू की प्रेरणा ली है। जादू 64 कलाओं में से एक महत्वपूर्ण कला है, शो के माध्यम से बच्चों का भी मनोरंजन किया जायेगा जिसमें खाली हाथों में तोता बनाना व अन्य प्रस्तुतियां शामिल रहेंगे। उन्होंने इस मौके पर मीडिया के माध्यम से आमजन को शो के लिए निमंत्रण भी दिया। उन्होंने पत्रकार प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य सभी को शो की कवरेज के लिए आग्रह भी किया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने जादू की विभिन्न कलाएं भी दिखाई।

इस मौके पर डीआईपीआरओ डॉ. सुनील बसताड़ा, जूनियर सम्राट शंकर, निजी सचिव राकेश कुमार के साथ-साथ मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जादू की कला सहजना जरूरी, देश में बड़े जादूगर कुछ ही बचे

जादूगर सम्राट ने कहा कि देश में आज के समय में 13 जादूगर भी ऐसे नही है जो रूटीन में शो करते हो। जादू को सिखाने के लिए लोग आगे नही आ रहे। कुछ लोग ऐसे है जो इसका दुरूपयोग भी करते है। लोगों को लूट लेते है। उन्होंने कहा कि जादू एक आर्ट है। इसको लेकर योग और खानपान भी सही रखना चाहिए। जादूगर सम्राट ने कहा कि कोरोना समय में काफी दिक्कत हुई। उनके साथ जुड़े लोगों को छोडऩा पड़ा। लेकिन वह उनको पैसा भेजते रहे ताकि परिवार को दिक्कत नही हो। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल फोन पर खेल खेेलते रहते है। यद्यपि उन्हे इससे बाहर आकर ऐसे चीजें समझनी और देखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने दिसंबर माह में 4503 चालान कर लगाया 34 लाख 77 हजार का जुर्माना:सुरेंद्र

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook