प्रवीण वालिया, करनाल :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 22 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में जादूकला के शो आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सुप्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर (सीनियर व जूनियर) अपनी जादूकला का प्रदर्शन करेंगे। यह शो दिन में दो बार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा सायं 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होंगे। बच्चों व अन्य वर्गों के लिए हमेशा मनपसंद रहने वाले जादूकला के यह शो बिल्कुल निशुल्क रहेंगे। यह शो सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से करवाया जा रहा है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जादूकला विभिन्न 64 कलाओं में से एक है। यह एक पारिवारिक शो है जिसमें हर वर्ग के दर्शक सपरिवार यह शो देख सकते हैं। जादूगर सम्राट शंकर अपनी कला के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भू्रण हत्या, जल बचाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में संदेश देंगे।
ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन
ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर