Magic Show : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मैजिक शो कार्यक्रम का आयोजन 

0
234
Magic Show
Aaj Samaj (आज समाज),Magic Show,पानीपत : जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के प्रांगण में मैजिक शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर जादूगर देसराज का स्वागत और अभिनन्दन किया। जादूगर ने अपने हाथ की सफाई दिखाकर सभी बच्चों का मनोरंजन किया। जादू हाथ की सफाई व विज्ञान का खूबसूरत मिश्रण है। इस दौरान जादूगर ने कई हैरान कर देने वाले करतब भी दिखाए।

बच्चों ने मैजिक भी सीखा

इस रोमांचक खेल में छात्र-छात्राओं ने भी जादू की गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी समझने का प्रयास किया। जादूगर का प्रयास रहा कि विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को सामाजिक दर्शन से अवगत कराए। जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए। बच्चों ने जादूगर के साथ साथ मैजिक भी सीखा। दूसरे बच्चों के सामने करतब करके दिखाया। इस अवसर पर जादूगर ने अपने शो के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ खानपान के लिए प्रेरित किया। जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गए। इस जादू के दौरान बच्चों ने कई बातें ऐसी भी सीखीं कि जिसको लोग जादू समझते हैं, वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत की जाने वाली कला है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।